ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

ओला ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर जारी किया। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम सेगमेंट में उतारी जाएगी, इस वजह से इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ महीनों में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को पूरी दुनिया के सामने पेश करेंगे।

ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

भाविश ने यह भी बताया कि ओला प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के अलावा बजट इलेक्ट्रिक कारों पर भी ध्यान दे रहे हैं। लॉन्च इवेंट में उन्होंने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च के बाद दो से तीन साल के भीतर 10 लाख यूनिट के उत्पादन लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

500 किलोमीटर होगी रेंज

भाविश ने दावा किया कि ओला इलेक्ट्रिक कार एक बार के चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। यह रेंज भारत में बिकने वाली अधिकांश इलेक्ट्रिक कारों से अधिक है। उन्होंने बताया कि यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 4 सेकंड में पकड़ सकती है।

ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी की रेंज 437 किलोमीटर है और इसे 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 9 सेकंड से भी ज्यादा का समय लगता है।

ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

कैसा होगा डिजाइन?

टीजर में ओला की आगामी इलेक्ट्रिक कार की कुछ जानकारियां सामने आई हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने इस इलेक्ट्रिक कार को कूपे डिजाइन दिया है। इसमें स्लोपिंग रूफ मिलता है जो पिछले हिस्से में स्लोप बनाते हुए बूट से मिल जाता है। इसके अलावा कार का फ्रंट लुक काफी शार्प और स्पोर्टी है।

ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

इसमें एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ फ्रंट में स्ट्राइप एलईडी डीआरएल लाइट दिया गया है, जो दोनों हेडलाइट को एक एलईडी लाइन के जरिये जोड़ता है। हेडलाइट में 'यू' आकार के एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं।

ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

इसके अलावा, ओला की इस इलेक्ट्रिक कार में पॉप-ऑउट डोर हैंडल और ट्रांसपेरेंट रूफटॉप भी दिया जाएगा। ओला का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार बिना स्टीयरिंग व्हील के आएगी। इसका मतलब यह है कि यह कार पूरी तरह सेल्फ ड्राइविंग यानी अपने आप चलने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी। फिलहाल, अमेरिकी कंपनी टेस्ला सेल्फ ड्राइविंग कारें बनाने के लिए जानी जाती है। ओला इलेक्ट्रिक कार की योजनाओं से यह साफ है कि कंपनी टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग कारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टक्कर देने की तैयारी कर रही है।

ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही भारत में ई-वाहनों के लिए सेल का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि भारत में सेल निर्माण शुरू होने से ओला अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 25 से 30 फीसदी कम करने में सफल होगी। इससे इलेक्ट्रिक वाहन में लगने वाली बैटरी पैक की कीमत में 40 फीसदी सस्ती हो सकती है।

ओला की इलेक्ट्रिक कार होगी इतनी महंगी? कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनियां सेल के लिए चीन, ताइवान और जापान जैसे देशों पर निर्भर है। सेल के आयात के वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत में इजाफा हो जाता है। वहीं बैटरी में लगने वाले अन्य उपकरणों का उत्पादन भारत में ही शुरू हो चुका है। ओला फिलहाल एलजी केम (LG Chem) से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सेल खरीद रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola to launch electric car in premium segment price revealed details
Story first published: Tuesday, August 16, 2022, 10:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X