Ola Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर, भाविश का दावा होगी देश की सबसे स्पोर्टी कार

ओला भारतीय बाजार में अगले साल इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है और कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस इलेक्ट्रिक कार का एक नया टीजर जारी कर दिया है। भाविश ने ट्वीट करके टीजर जारी किया और लिखा है कि हम अब तक की भारत की सबसे स्पोर्टी कार बनाने वाले हैं। इसके पहले ओला की कार का एकं नया टीजर जारी किया गया था।

Ola Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर, भाविश का दावा होगी देश की सबसे स्पोर्टी कार

इस छोटे से नए टीजर में कार की अधिक जानकारी नहीं मिल पाती है लेकिन यह तो पता ही चल जाता है कि यह एक सेडान होगी। इसका आकार सेडान जैसी लगती है और पहले के टीजर में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है। अभी तक कंपनी ने इस कार की कोई तकनीक जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि इसे 2023 में लाया जाने वाला है।

Ola Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर, भाविश का दावा होगी देश की सबसे स्पोर्टी कार

इस टीजर के साथ कंपनी के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह देश की अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होने वाली है। ऐसे में यह ओला की तरफ से बहुत बड़ा दावा किया जा रहा है। वर्तमान में टाटा मोटर्स, महिंद्रा जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक एसयूवी पर ध्यान केंद्रित कर रही है लेकिन इस तरह का दावा अभी तक किसी के भी तरफ से नहीं किया गया है।

कब आएगी?

कब आएगी?

इसके पहले कंपनी के एक इवेंट पर सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा था कि वे 15 अगस्त को आगामी इलेक्ट्रिक कार की अन्य जानकारियों का खुलासा करेंगे और यह भी बताएंगे कि ग्राहक कब इस ई-कार की बुकिंग कर सकते हैं। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का टीजर ग्राहकों को दिखाया था। वह कई बार ट्वीट करके यह बता चुके है कि यह कार अगले साल यानि 2023 में आएगी।

Ola Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर, भाविश का दावा होगी देश की सबसे स्पोर्टी कार

इस इलेक्ट्रिक कार के लिए कंपनी ने तैयारी करनी शुरू कर दी थी। कंपनी ने चार्जिंग के लिए स्टोरडॉट में निवेश किया है, जो अत्यधिक फास्ट-चार्जिंग (XFC) तकनीक वाली बैटरी में अग्रणी है। स्टोरडॉट में निवेश ओला इलेक्ट्रिक द्वारा नियोजित कई वैश्विक रणनीतिक निवेशों में से पहला है, क्योंकि यह उन्नत सेल रसायन विज्ञान और निर्माण के साथ-साथ अन्य बैटरी प्रौद्योगिकियों और नई ऊर्जा प्रणालियों में अपने मूल को बढ़ाने के लिए दिखता है।

Ola Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर, भाविश का दावा होगी देश की सबसे स्पोर्टी कार

इस इलेक्ट्रिक कार के लिए कंपनी ने तैयारी करनी शुरू कर दी थी। कंपनी ने चार्जिंग के लिए स्टोरडॉट में निवेश किया है, जो अत्यधिक फास्ट-चार्जिंग (XFC) तकनीक वाली बैटरी में अग्रणी है। स्टोरडॉट में निवेश ओला इलेक्ट्रिक द्वारा नियोजित कई वैश्विक रणनीतिक निवेशों में से पहला है, क्योंकि यह उन्नत सेल रसायन विज्ञान और निर्माण के साथ-साथ अन्य बैटरी प्रौद्योगिकियों और नई ऊर्जा प्रणालियों में अपने मूल को बढ़ाने के लिए दिखता है।

क्या है इलेक्ट्रिक कार को लेकर भाविश की राय?

क्या है इलेक्ट्रिक कार को लेकर भाविश की राय?

कुछ समय पहले ही उन्होंने कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री पूरी तरह कार्बन मुक्त नहीं है। लिथियम, निकल और कोबाल्ट से बैटरियों को तैयार करने में भी कार्बन का उत्सर्जन होता है लेकिन यह हाइड्रोजन के मुकाबले किफायती होती हैं। यह उन्होंने हाइड्रोजन कार तैयार करने के सवाल के जवाब में कहा था, इससे पता चलता है कि वह सिर्फ इलेक्ट्रिक कार तैयार करने वाले हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

कंपनी के एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और सीईओ भाविश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शानदार भविष्य को लेकर आश्वस्त है लेकिन वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक को मौजूदा ग्राहकों को स्कूटर डिलीवर करने व बाजार में एक भरोसेमंद नाम स्थापित करने की ओर ध्यान देना चाहिए। उसके बाद इलेक्ट्रिक कार को लाया जाना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola electric car teased bhavish aggarawal claims to be sportiest car of india details
Story first published: Saturday, July 16, 2022, 11:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X