दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

जापान की प्रमुख कार निर्माता निसान मोटर्स (Nissan Motors) ने भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के लिए Renault और Mitsubishi जैसी कार कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत तीनों कंपनियों ने स्वतंत्र रूप से तकनीकों को साझा करते हुए अपने ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की योजना तैयार की है। अब इस साझेदारी के तहत निसान मोटर्स ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है, जो कंपनी की लोकप्रिय Micra हैचबैक की जगह लेगी।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

कार निर्माता ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि यह इलेक्ट्रिक कार नई CMF B-EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिसे शुरूआती दौर में यूरोप के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सूचना दी कि यह इलेक्ट्रिक कार, रेनॉल्ट-निसान-मित्सुबिशी गठबंधन की 2030 रणनीति का हिस्सा होगा।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

निसान के अनुसार, आगामी निसान कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार का निर्माण फ्रांस में रेनॉल्ट के इलेक्ट्रीसिटी सेंटर में किया जाएगा। इसके अलावा, यह आगामी ईवी अपने लाइनअप में ब्रांड का एंट्री-लेवल मॉडल होगा। यह इलेक्ट्रिक कार निसान के एम्बिशन 2030 विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा जिसका उद्देश्य नए वाहनों और प्रौद्योगिकियों के साथ विद्युतीकरण को बढ़ावा देना है।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का खुलासा के टीजर के जरिए किया है, जिसमें कार में दिए गए स्लोपिंग डिजाइन के राउंड एलईडी हेडलाइट को दिखाया गया है। टीजर की तस्वीरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह इलेक्ट्रिक हैचबैक स्लोपिंग रूफलाइन और हुड के साथ आएगी।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

निसान के अनुसार, इस सहयोग के तहत अगले 10 सालों में 30 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की घोषणा की गई है, जो पांच ईवी प्लेटफार्म्स पर आधारित होंगे। इन पांच ईवी प्लेटफार्म्स का उपयोग 2030 तक किया जाएगा, जिनमें 90 प्रतिशत इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

समूह ने पहले ही चार सामान्य ईवी प्लेटफॉर्म विकसित कर लिए हैं। इसमें से एक निसान एरिया और रेनॉल्ट मेगन ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है। वहीं अन्य एक प्लेटफार्म रेनॉल्ट की डासिया और निसान और उसके चीन के सहयोगी डोंगफेंग द्वारा सस्ती कारों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे। बाकि बचे दो प्लेटफॉर्म जापान में माइक्रो मिनी या "KE" कारों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

तीन कार कंपनियों द्वारा सामान्य बैटरी और अन्य ईवी घटकों का उपयोग करने की उम्मीद है। इससे तीनों कार निर्माताओं के लिए बैटरी निर्माण लागत में काफी कमी आएगी। कंपनियां सॉलिड-स्टेट लिथियम-आयन बैटरी तकनीक भी साझा कर सकती हैं, जिसे विकसित करने में निसान अहम भूमिका निभा रही है।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

पिछले साल की शुरुआत में, निसान ने खुलासा किया था कि वह 2030 तक 23 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करके अपनी विद्युतीकरण योजनाओं में तेजी लाएगी। वाहन निर्माता का लक्ष्य 2030 तक अपनी आधी कारों का विद्युतीकरण करना है, जिसमें ईवी और ई-पावर हाइब्रिड शामिल हैं। रेनॉल्ट ने भी कहा है कि वह 2030 तक यूरोप में 100% इलेक्ट्रिक हो जाएगी।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

Renault ने अपनी कारों पर जनवरी 2022 के डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। कंपनी इस महीने अपने कारों पर 1.30 लाख रुपये तक बचत का मौका दे रही है। कंपनी अपने चारों मॉडल्स क्विड, ट्राइबर, काइगर और डस्टर पर छूट दी जा रही है। कंपनी के ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूलर डिस्काउंट आदि शामिल है। आइये जानते हैं इनके बारें में।

दुनिया भर में धमाल मचाएगी Nissan की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर

Renault ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद दो प्रमुख कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इन दो कारों में Renault Kiger सब-कॉम्पैक्ट SUV और Renault Triber MPV शामिल है। इन दोनों की कीमतों में जनवरी महीने से बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद ये दोनों कारें लगभग 30,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan teased new electric car under alliance with renault and mitsubishi details
Story first published: Thursday, January 27, 2022, 19:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X