Nissan Magnite का उत्पादन 50,000 यूनिट के पार, बुकिंग 1 लाख के पार

Nissan Magnite कंपनी की सफल मॉडल है और हाल ही में कंपनी ने इसके 50,000वें यूनिट का उत्पादन किया है। इसके साथ ही निसान ने जानकारी दी है कि मैग्नाईट की बुकिंग 1 लाख के पर हो गयी है, इसे घरेलू व विदेशी दोनों बाजार शामिल है। कंपनी इसकी बिक्री 15 विदेशी बाजारों में करती है और वर्तमान में यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है।

Nissan Magnite का उत्पादन 50,000 यूनिट के पार, बुकिंग 1 लाख के पार

Nissan Magnite कंपनी की नेक्स्ट योजना के तहत लायी जाने वाली पहली मॉडल है। इस मॉडल का उत्पादन भले ही भारत में किया जाता है लेकिन कंपनी इसे ग्लोबल मॉडल के रूप में पेश करती है जिस वजह से इसकी बिक्री दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्री लंका, ब्रूनेई, उगांडा, जैसे देशों में किया जाता है। यह उत्पादन आंकड़ा कोविड और चिप की कमी को ध्यान में रखते हुए और भी बड़ा हो जाता है।

Nissan Magnite का उत्पादन 50,000 यूनिट के पार, बुकिंग 1 लाख के पार

हालांकि देखा जाए तो कंपनी ने अभी मांग के आधे यूनिट की ही डिलीवरी की है और करीब 50,000 यूनिट की डिलीवरी की जानी बाकी है। इस कार को ग्राहकों द्वारा शानदार लुक, आधुनिक फीचर्स व कम मेंटेनेंस की वजह से इसे खूब पसंद किया गया है, अब फरवरी में इसकी सेफ्टी रेटिंग की जानकारी सामने आई है और इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है।

Nissan Magnite का उत्पादन 50,000 यूनिट के पार, बुकिंग 1 लाख के पार

निसान मैग्नाइट को एडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार और अधिकतम 17 अंक दिए गए हैं। कार का 64 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में परीक्षण किया गया था, जिसमें साइड इफेक्ट परीक्षण शामिल नहीं था। हालांकि, ड्राइवर साइड डमी के चेस्ट एरिया में कुछ खामियां पाई गई हैं। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन पर, मैग्नाइट सिर्फ 2-स्टार स्कोर किये हैं।

अच्छी चल रही बिक्री

अच्छी चल रही बिक्री

अभी तक मैग्नाईट की 7651 यूनिट बाहर भेजी जा चुकी है। निसान की फरवरी 2022 में 6662 यूनिट वाहन बेचीं गयी है, कंपनी ने घरेलू बाजार में 2456 यूनिट व एक्सपोर्ट 4206 यूनिट भेजी गयी है, इसमें मैग्नाईट का बड़ा योगदान है। कंपनी आने वाले दिनों में चिप की आपूर्ति बेहतर होने पर उत्पादन को अधिक कर सकती है।

Nissan Magnite का उत्पादन 50,000 यूनिट के पार, बुकिंग 1 लाख के पार

Nissan Magnite कंपनी की भारतीय बाजार में एक सफल मॉडल रही है और ऐसे में अपनी पोर्टफोलिओ में एक 7-सीटर मॉडल जोड़ने के लिए कंपनी मैग्नाईट के 7-सीटर वर्जन लाने पर विचार कर रही है। कंपनी इसके डिजाईन या आकार में बदलाव नहीं करने वाली है और ऐसे में ग्राहकों के लिए एकदम टाइट जगह प्रदान करने वाली है, कंपनी इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट भी कर सकती है।

Nissan Magnite का उत्पादन 50,000 यूनिट के पार, बुकिंग 1 लाख के पार

कुछ समय पहले जानकारी आई थी कंपनी एक छोटी 7-सीटर वाहन लाने की योजना बना रही है और ऐसे में माना जा रहा था कि कंपनी ट्राईबर से प्रेरित एक 7-सीटर मॉडल ला सकती है लेकिन इसपर आधारित एक बड़ी मॉडल एक रिस्क थी। वहीं पूर्ण रूप से एक नई मॉडल लाने में अधिक खर्च होता और ऐसे में यह भी एक तरह का बड़ा रिस्क हो सकता था। ऐसे में कंपनी सफल मॉडल मैग्नाईट पर आधारित 7-सीटर लाने वाली है।

Nissan Magnite का उत्पादन 50,000 यूनिट के पार, बुकिंग 1 लाख के पार

सूत्रों के अनुसार इसके बॉडी स्टाइल में बदलाव नहीं किया जाएगा और इसके पीछे हिस्से में बेंच सीट लगाई जायेगी, वहीं दूसरी पंक्ति को मॉडिफाई किया जाएगा और मोड़ने का फंक्शन दिया जाएगा ताकि तीसरी पंक्ति में जाने वालों को आसानी हो। इसके साथ ही इसमें स्लाइडिंग का फंक्शन दिया जाएगा ताकि दोनों ही पंक्ति के लेग स्पेस का ध्यान रखा जा सके। वहीं तीसरी पंक्ति को फोल्ड करने की सुविधा दी जायेगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

निसान के लिए यह शानदार आंकड़ा है, कंपनी की मैग्नाईट ने उन्हें भारतीय बाजार में फिर से उठने में मदद की है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को सभी तरह के ग्राहक वर्ग द्वारा पसंद किया जा रहा है, अब देखना होगा डिलीवरी में तेजी कब आती है.

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan magnite production crosses 50000 units booking details
Story first published: Tuesday, March 22, 2022, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X