Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

जापानी कार निर्माता कंपनी Nissan India ने भारतीय बाजार में हुई दिसंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। Nissan India ने ऑल-न्यू Nissan Magnite की सफल लॉन्च के बल पर दिसंबर 2021 में Nissan और Datsun ब्रांड के लिए कुल 3,010 वाहनों की घरेलू थोक बिक्री हासिल की है। Nissan Magnite की लॉन्च के बाद से ही कंपनी की बिक्री बेहतर रही है।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

Nissan India द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 में कंपनी की घरेलू बाजार में 159% की बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Nissan India ने इस साल 27,965 वाहनों की घरेलू बिक्री हासिल की है।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

जबकि साल 2020 में जनवरी से दिसंबर तक कंपनी ने सिर्फ 6,609 वाहनों की बिक्री की थी। साल 2020 के मुकाबले साल 2021 की कुल बिक्री में 323 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर भारतीय तटों से कंपनी के निर्यात की बात करें तो साल 2021 में कंपनी ने भारतीय तटों से कुल 28,582 वाहनों को विदेशी बाजारों के लिए निर्यात किया है।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

जबकि बीते साल यानी 2020 में कंपनी ने कुल 17,785 वाहनों को विदेशी बाजारों में निर्यात किया था और कंपनी ने निर्यात में इस साल 61 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। Nissan Motor India Ltd. के प्रबंध निदेशक, Rakesh Srivastava ने दिसंबर 2021 की बिक्री के बारे में जानकारी दी है।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

उन्होंने बिक्री के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि "Covid -19 की चुनौतियों और आपूर्ति को प्रभावित करने वाले सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद Nissan ने 323% की संचयी वृद्धि की है। हमने 35,000 से ज्यादा बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल Nissan Magnite की डिलीवरी की है।"

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

आगे उन्होंने कहा कि "हमारी गेम चेंजर SUV की डिजिटल इको-सिस्टम से आने वाली 77,000 से अधिक बुकिंग से 31 प्रतिशत की मजबूत बुकिंग गति जारी है। आपूर्ति श्रृंखला के समर्थन के साथ आगे बढ़ते हुए, हमारा प्रयास आगामी महीनों के लिए इस विकास गति को बनाए रखना होगा।"

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

आगे उन्होंने कहा कि "हमारे ग्राहकों के आश्वासन के लिए स्वामित्व की न्यूनतम लागत के साथ ग्राहकों को मूल्य प्रदान करना जारी रखना होगा।" बता दें कि हाल ही में Nissan Magnite की बुकिंग 75,567 यूनिट के पार हो गयी थी। Nissan Magnite की वजह से कंपनी की बिक्री में वृद्धि हुई है जिस वजह से कंपनी की बिक्री शेयर में वृद्धि हुई है।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कंपनी की हिस्सेदारी अप्रैल-अक्टूबर 2021 की अवधि में एक साल पहले 0.37% (4,431 यूनिट) से बढ़कर 1.38% (22,304 यूनिट) हो गई है। Nissan Magnite को एक्सई (बेस), एक्सएल (मिड), एक्सवी (हाई) और एक्सवी (प्रीमियम) वैरिएंट में लाया गया है।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

Nissan Magnite के इंजन की बात करें तो, इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

Magnite का 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 98.63 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 152 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। निसान की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई है।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

हाल ही में ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में Nissan Magnite को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है, जिससे इसकी मजबूती में चार चांद लग गए हैं। इस वजह से इसकी बुकिंग भी अधिक हो रही है। इस कार को सुरक्षित बनाने में इसकी मजबूत बॉडी और सेफ्टी फीचर्स मुख्य भूमिका निभाते हैं।

Nissan India ने दिसंबर 2021 में बेचे 3,010 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 159 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मोनिटर, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan india sales december 3010 units 159 percent growth details
Story first published: Saturday, January 1, 2022, 12:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X