निसान की कार पर बचत करने का सुनहरा मौका, मैग्नाइट और किक्स पर 61,000 रुपये की छूट

निसान इंडिया साल के अंतिम महीने में ग्राहकों को भारी डिस्काउंट व ऑफर्स दे रही है। अगर आप भी इस महीने कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो निसान की कार पर भारी बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं निसान की कार पर कितनी मिल रही है छूट।

निसान इस महीने अपनी दो एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट दे रही है जिसमें मैग्नाइट और किक्स शामिल हैं। कंपनी ने 61,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है। उक्त छूट नकद ऑफर, एक्सचेंज बोनस और बहुत कुछ के रूप में उपलब्ध होगी। ऑफर क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होंगे।

Nissan Car Discount

निसान मैग्नाइट- ऑफर्स

मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। अतिरिक्त 10,000 रुपये की छूट मुफ्त एक्सेसरीज और नकद छूट के रूप में उपलब्ध होगी।

निसान किक्स- ऑफर्स

निसान किक्स पर ऑफर स्थान के आधार पर अलग-अलग होंगे। पूर्व/पश्चिम क्षेत्र के लिए, एसयूवी के टर्बो वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट के साथ-साथ 19,000 रुपये तक की नकद छूट है। वहीं नॉन-टर्बो मॉडल्स पर 18,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

2

आपके शहर में क्या है ऑफर?

दक्षिण क्षेत्र के ग्राहक टर्बो वेरिएंट पर 30,000 रुपये और गैर-टर्बो वेरिएंट पर 18,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह, गैर-टर्बो मॉडल पर 19,000 रुपये की नगद छूट और टर्बो मॉडल पर 10,000 रुपये की नगद छूट दिया जा रहा है।

उत्तर क्षेत्र के खरीदारों को दो विकल्प मिलेंगे। पहले वाले में 2 साल के प्री-मेंटेनेंस सर्विस पैकेज के साथ टर्बो मॉडल पर 30,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के पात्र होंगे। इसी तरह, नॉन-टर्बो वेरिएंट पर ग्राहक 3 साल के प्री-मेंटेनेंस सर्विस पैकेज के पात्र होंगे।

दूसरे डिस्काउंट पैकेज में टर्बो और गैर-टर्बो वेरिएंट के लिए क्रमशः 30,000 रुपये और 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं, कैश गैर-टर्बो मॉडल पर 10,000 रुपये और टर्बो वेरिएंट पर 19,000 रुपये तक का कैश छूट शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan car discount december 2023 magnite kicks
Story first published: Monday, December 19, 2022, 10:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X