नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

जब से Skoda Auto India ने Skoda Rapid को नई Skoda Slavia से रिप्लेस किया है, तभी से जानकारी सामने आ रही है कि Volkswagen India भी अपनी Volkswagen Vento को एक नई सेडान से रिप्लेस करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस नई Volkswagen सेडान को Virtus के नाम से उतारने वाली है, जो इस महीने की शुरुआत में विश्व स्तर पर पेश की गई थी।

नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

कंपनी ने इसकी बुकिंग इसे पेश करने के साथ ही शुरू कर दी थी। जहां एक ओर माना जा रहा है कि भारत में Volkswagen Virtus की कीमत मई 2022 के आसपास घोषित की जाएगी, वहीं अब जर्मन कार कंपनी ने अपने चाकन प्लांट में इस सेडान का उत्पादन शुरू कर दिया है।

नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

आपको बता दें कि Volkswagen Virtus को कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें 95 प्रतिशत तक स्थानीयकरण स्तर हैं और इसे अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा। यह वही प्लेटफॉर्म है, जिस पर Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Skoda Slavia को बनाया गया है।

नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

Volkswagen Passenger Cars India के ब्रांड डायरेक्टर, Ashish Gupta ने कहा कि "न्यू Volkswagen Virtus एक अद्वितीय पेशकश है जो प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट में नयापन और उत्साह लाती है। वर्ल्ड प्रीमियर में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमारे आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है।"

नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

आगे उन्होंने कहा कि "न्यू Volkswagen Virtus को आकांक्षी भारतीय ग्राहकों के लिए पूर्णता के लिए बनाया गया है और उत्पादन की शुरुआत के साथ, हम भारतीय बाजार के लिए जल्द से जल्द हड़ताली, प्राणपोषक और जर्मन-इंजीनियर्ड सेडान पेश करने के लिए उत्सुक हैं।"

नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

बता दें कि Volkswagen Virtus को कंपनी 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारेगी। इसका 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

बता दें कि Volkswagen Virtus में 2,651 मिमी का लंबा व्हीलबेस और 521 लीटर का विशाल बूट स्पेस दिया गया है। इस सेडान में 10 इंच का टचस्क्रीन, 8-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

नई Volkswagen Virtus का उत्पादन कंपनी ने किया शुरू, जल्द ही भारतीय बाजार में की जाएगी लॉन्च

इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कीलेस एंट्री, रेन-सेंसिंग वाइपर और अन्य बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस सेडान में एलईडी हेडलैम्प्स और पूरे रेंज में स्टैंडर्ड तौर पर 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New volkswagen virtus production starts expected launch in india soon details
Story first published: Wednesday, March 30, 2022, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X