नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड, सिर्फ 52 सेकंड में प्राप्त की 100 किमी/घंटा की रफ्तार

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस की वर्तमान में टेस्टिंग चल रही है और इस ट्रेन ने सिर्फ 52 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार प्राप्त की है। पुराने वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन्स के मुकाबले इस ट्रेन ने 2.6 सेकंड कम समय लिया है। भारत में अगले साल स्वतंत्रता दिवस तक कुल 75 वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाई जानी है और उसमें यह तीसरी ट्रेन होगी जिसका संचालन इस महीने के अंत तक शुरू किया जा सकता है।

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड, सिर्फ 52 सेकंड में प्राप्त की 100 किमी/घंटा की रफ्तार

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस को जल्द ही लाया जाना है और इसके पहले इस ट्रेन की कई जानकरियों का खुलासा कर दिया गया है। नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी/घंटा होगी जो पुराने ट्रेन के मुकाबले 20 किमी/घंटा अधिक है। वर्तमान में नई ट्रेन को मुंबई अहमदाबाद के बीच टेस्ट किया गया है तथा जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड, सिर्फ 52 सेकंड में प्राप्त की 100 किमी/घंटा की रफ्तार

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल इस रूट में 9 सितंबर को किया गया था। इस ट्रेन ने 492 किमी का सफर 5 घंटे 10 मिनट में पूरा किया है, वहीं शताब्दी ट्रेन को इस सफर को पूरा करने में 6 घंटे 20 मिनट का समय लगता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी की यह ट्रेन 160 किमी/घंटा की गति सिर्फ 130 सेकंड में प्राप्त कर लेती है जबकि पुराने मॉडल्स को 146 सेकंड का समय लगता है।

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड, सिर्फ 52 सेकंड में प्राप्त की 100 किमी/घंटा की रफ्तार

यह नई वन्दे भारत एक्सप्रेस सिर्फ स्पीड के मामलें में ही नहीं सुविधा के मामलें में भी बेहतर होने वाली है। वैष्णव ने आगे बताया कि इस ट्रेन में 32-इंच की एलसीडी स्क्रीन व वाई-फाई की सुविधा दी जायेगी, ताकि यात्री अपना मनचाहा कंटेंट देख सके। इस ट्रेन के वजन को 430 टन से कम करके 290 टन किया गया है और इसमें 3 घंटे का बैटरी बैकअप दिया जाएगा।

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड, सिर्फ 52 सेकंड में प्राप्त की 100 किमी/घंटा की रफ्तार

इस ट्रेन की एसी 15% अधिक ऊर्जा की बचत करेगी, वहीं इसके एक्सक्यूटिव क्लास में रिक्लानिंग सीट की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजें, आरामदेह स्पेस, दिव्यांग यात्रियों के अनुसार टायलेट आदि दिया जाएगा। इसके नए वर्जन को अधिक गति व बेहतर सुविधा के साथ लाया जाएगा।

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड, सिर्फ 52 सेकंड में प्राप्त की 100 किमी/घंटा की रफ्तार

टेस्टिंग प्रोसेस के दौरान 180 किमी/घंटा की स्पीड तक व कुल 15,000 किमी ट्रैक पर टेस्ट किया गया है और इसमें डायनामिक, स्टेटिक, लोड टेस्ट व ओसिलेशन ट्रायल किया गया है। आने वाले समय में आईसीएफ इस तरह की और भी ट्रेन का निर्माण किया जाएगा। अगले चार वर्षों में ऐसे 475 ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा ताकि सभी राज्यों को कवर किया जा सके।

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड, सिर्फ 52 सेकंड में प्राप्त की 100 किमी/घंटा की रफ्तार

आईसीएफ के अलावा वन्दे भारत ट्रेन का निर्माण रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला व मॉडर्न कोच फैक्ट्री, राय बरेली में किया जाएगा। आईसीएफ प्रति महीने 7 वन्दे भारत ट्रेन की क्षमता रखता है। आगामी वर्षों में इस ट्रेन में बेहतर वेंटीलेशन व एयर कंडीशनिंग कंट्रोल दिया जाएगा, यह पहले लाये गये ट्रेन में उपलब्ध नहीं था।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई वन्दे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन होने वाली है। हालांकि इसकी गति और भी अधिक हो सकती है लेकिन उस अनुसार पटरियां नहीं लगाये गये हैं, जिस वजह से इसकी स्पीड को 180 किमी/घंटा तक सीमित रखा गया है। आने वाले वर्षों में नए वन्द भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भी तेज हो सकते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New vande bharat express touches 100 kms speed in 52 seconds details
Story first published: Wednesday, September 14, 2022, 10:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X