नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

Toyota Kirloskar ने अपनी नई Toyota Urban Cruiser HyRyder को भारतीय बाजार के लिए पेश कर दिया है। इस मॉडल के लिए कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। हालांकि कंपनी इस कार को अगस्त या सितंबर, 2022 में बाजार में उतार सकती है।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

Toyota Kirloskar नई Urban Cruiser HyRyder को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारने वाली है और यह बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun को टक्कर देने वाली है। वहीं Maruti Suzuki की अपकमिंग Vitara एसयूवी भी इस कार को टक्कर देने वाली है।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

दिलचस्प बात यह है कि Urban Cruiser HyRyder, Maruti Suzuki Vitara के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और इंजन को साझा करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों मॉडलों को Suzuki और Toyota ने अपने ज्वाइंट वेंचर के तहत इन्हें डेवलेप किया है।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

मिला है स्पोर्टी डिजाइन

इसमें बड़े फुल एलईडी हेडलैंप और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ क्रिस्टल एक्रेलिक ग्रिल को लगाया गया है और एक कोने से दूसरे कोने तक क्रोम सेपरेटर के साथ इसका फ्रंट फेसिया काफी एग्रेसिव है। ग्रिल को ब्लैक फिनिश दिया गया है और LED DRLs की डबल लेयर्स के साथ मर्ज किया गया है।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

फ्रंट बंपर में एक लंबा एयर डैम दिया है, जिसके चारों ओर एलईडी हेडलाइट्स लगाई गई हैं। विंग मिरर के ठीक नीचे 'हाइब्रिड' बैज इसके पावरट्रेन विकल्प को दर्शाता है। Toyota Hyryder SUV में 17-इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक कलर के A-पिलर्स और एक फ्लोटिंग रूफ दी गई है।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर सी-शेप्ड टेललैंप्स लगाए गए हैं, जो ड्यूल सी-शेप्ड एलईडी पार्किंग लैंप्स के साथ अपराइट टेलगेट तक फैले हुए हैं। सेंटर में एक स्पष्ट क्रोम पट्टी है, जिसमें टोयोटा के लोगो को टेललैंप के साथ विलय किया गया है।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

शानदार इंटीरियर और आकर्षक फीचर्स

इंटीरियर की बात कें तो नई Urban Cruiser HyRyder एसयूवी का डैशबोर्ड Maruti Baleno और नई 2022 Maruti Brezza के जैसा ही दिखता है। इसमें क्रोम के सूक्ष्म उपयोग के साथ सॉफ्ट-टच लेदर फिनिश दिया गया है। इसका 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग व्हील भी Maruti Baleno से लिया गया है।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में डुअल-टोन सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा और एक मल्टी-इन्फो डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले ईंधन खपत और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के रियर टाइम स्टेटस आदि का विवरण देता है।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

इसके अलावा इस कार के हाई ट्रिम्स में हेड्स-अप-डिस्प्ले (HUD), लेदर सीट्स, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल डिसेंट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

मिलेगा हाइब्रिड इंजन

नई Urban Cruiser HyRyder में Maruti के 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड (निचले वेरिएंट के लिए) और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम (उच्च वेरिएंट के लिए) के साथ मिलेगा। इसका माइल्ड वर्जन 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क देगा, जबकि मजबूत हाइब्रिड सेटअप 116 बीएचपी की पावर देगा।

नई Toyota Urban Cruiser HyRyder का हुआ खुलासा, Hyundai Creta को मिलने वाली टक्कर

इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे। दावा किया जा रहा है कि यह एसयूवी सेगमेंट में सबसे अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करती है। Toyota Hyryder अपनी केटेगरी में AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम के साथ आने वाली पहली कार होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New toyota urban cruiser hyryder suv unveiled booking start design features engine details
Story first published: Friday, July 1, 2022, 13:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X