2022 Skoda Kodiaq के किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें

2022 Skoda Kodiaq को तीन वैरिएंट स्टाइल, स्पोर्टलाइन व एलएंडके में लाया गया है, कंपनी ने इस कार को सिर्फ एक इंजन के विकल्प में उपलब्ध कराया है। 2022 Skoda Kodiaq को चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है, कंपनी ने इसे कई फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है। आज हम कोडिएक फेसलिफ्ट के सभी वैरिएंट के फीचर्स की जानकारी लाये हैं।

2022 Skoda Kodiaq के किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें

स्कोडा कोडिएक को नए 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगाया गया है जो 4-व्हील ड्राइव आधारित सिस्टम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

2022 Skoda Kodiaq के किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें

इसे 34.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 37.49 लाख रुपये तक के लिए जाता है। सभी वैरिएंट में चार साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इसे चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जिसमें मून मेटैलिक वाइट, स्टील ग्रे मेटैलिक, रेस ब्लू मेटैलिक व ग्रेफाईट ग्रे मेटैलिक शामिल है।

कोडिएक स्टाइल (सिर्फ मून वाइट मेटैलिक में)

कोडिएक स्टाइल (सिर्फ मून वाइट मेटैलिक में)

  • 18 इंच का सिल्वर अलॉय व्हील
  • ब्लैक रूफ रेल्स
  • क्रोम विंडो गार्निश
  • स्टोन बेज लेदर सीट
  • इंटीरियर में क्रोम इन्सर्ट
  • एलईडी हेडलाइट
  • एलईडी टेल लाइट
  • रेड फोग लाइट
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • 2022 Skoda Kodiaq के किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें
    • पैनारोमिक सनरूफ
    • नौ एयरबैग
    • एबीएस के साथ ईबीडी
    • टिल्ट व टेलीस्कोपिक तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली स्टीयरिंग व्हील
    • 12 तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली
    • चारों दरवाजों पर रिक्वेस्ट सेंसर
    • 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले व स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी
    • 2022 Skoda Kodiaq के किस वैरिएंट में मिलते है कौन से फीचर्स, जानें
      • 12 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
      • वायरलेस चार्जिंग
      • 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल
      • एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल
      • क्रूज कंट्रोल
      • फ्रंट ग्लव बॉक्स, कूलिंग फंक्शन के साथ
      • कोडिएक स्पोर्टलाइन

        कोडिएक स्पोर्टलाइन

        • 18 इंच डुअल टोन अलॉय व्हील
        • ग्रिल पर ग्लॉसी ब्लैक सराउंड
        • बॉडी के रंग बम्पर
        • ब्लैक स्पोर्ट्स सीट, सिल्वर स्टिचिंग के साथ
        • साइड मौल्डिंग पर ब्लैक रंग
        • एसी वेंट्स पर ब्लैक इन्सर्ट
        • अल्युमिनियम पैडल
        • 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
        • तीन स्पोक लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील
        • कोडिएक एलएंडके

          कोडिएक एलएंडके

          • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
          • 360 डिग्री कैमरा
          • सामने सीट पर हीटिंग व कूलिंग फंक्शन
          • डायनामिक चेसिस कंट्रोल
          • पांच ड्राइव मोड
          • इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलएंडके वेलकम मैसेज
          • पियानो ब्लैक डेकोर
          • सामने फेंडर पर एलएंडके इन्स्क्रिप्शन
          • सामने सीट बैकरेस्ट पर एलएंडके लोगो
          • सिल्वर रूफ रेल्स

Most Read Articles

Hindi
English summary
New skoda kodiaq variant wise features details
Story first published: Monday, January 10, 2022, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X