नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

चेक कार निर्माता कंपनी Skoda Auto ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी SUV Skoda Kodiaq Facelift की कीमत में इजाफा कर दिया है। यह बढ़ी हुई कीमत इस साल अप्रैल माह से लागू की जाएगी। इससे पहले नई Skoda Kodiaq Facelift को इसकी लॉन्च कीमत पर ही बेचा जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी कीमत में कितना इजाफा हुआ है।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि Skoda Auto ने Kodiaq Facelift की कीमत में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। Skoda Kodiaq Facelift को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है। इन वेरिएंट्स में Style, Sportline और Laurin & Klement शामिल हैं।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

जहां इसके बेस-स्पेक Style वेरिएंट की कीमत पहले 34.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, वहीं इस बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसके मिड-स्पेक Sportline की कीमत 35.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

इसकी कीमत में 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद अब इसकी कीमत 36.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी। वहीं इसके टॉप-स्पेक Laurin & Klement वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 37.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

कीमत बढ़ोत्तरी के बाद इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 38.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। बता दें कि 7-सीटर Skoda Kodiaq Facelift की कीमतें एक समान रूप से एक लाख रुपये बढ़ाई गई हैं और यह दूसरे बैच में की गई बुकिंग पर लागू होगी।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी
Kodiaq Price (Upto March) New Price (Effective From April) Difference
Style ₹34.99 Lakh ₹35.99 Lakh +₹1 Lakh
Sportline ₹35.99 Lakh ₹36.99 Lakh +₹1 Lakh
Laurin & Klement ₹37.49 Lakh ₹38.49 Lakh +₹1 Lakh
नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

जानकारी के लिए बता दें कि Skoda Kodiaq Facelift पहला बैच लॉन्च के 24 घंटों के भीतर बिक गया, इसकी प्रतीक्षा अवधि पांच महीने तक चली गई। कंपनी ने बताया कि Kodiaq Facelift की बिक्री 100 प्रतिमाह का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अपनी पहुंच को 140 शहर तक फैलाने वाली है, वर्तमान में कंपनी 117 शहर में उपस्थित है।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

वहीं अपने टचपॉइंट को 175 से बढ़ाकर 225 तक बढ़ाने वाली है। Skoda Kodiaq Facelift को नए 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगाया गया है, जो 4-व्हील ड्राइव आधारित सिस्टम पर काम करता है।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। एसयूवी में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम का इस्तेमाल किया गया है, डैशबोर्ड पर दो-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वर्चुअल कॉकपिट, पैनारोमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी फॉगलैंप, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के अंदर 750 वाट के 12 स्पीकर लगे हैं, जो बेहतरीन गुणवत्ता वाली आवाज प्रदान करते हैं।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

2022 Skoda Kodiaq एसयूवी में एक पैनारोमिक सनरूफ भी होगा, जिसे इलेक्ट्रिकली संचालित किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में कोडिएक में हैंड्स-फ्री पार्किंग, एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 9 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। यह कार 4,697 मिमी लंबी, 1,882 मिमी चौड़ी और 1,665 मिमी ऊंची है।

नई Skoda Kodiaq Facelift की कीमतों में हुई इजाफा, हर वेरिएंट में हुई 1 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें अगले हिस्से में Skoda की सिग्नेचर ग्रिल लगाई गयी है, जिसमें क्रोम सराउंड रिब्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कंपनी इसमें बॉडी के रंग के बंपर व सामने स्पॉइलर, रीट्रैक्टेबल हेडलाइट वॉशर, Skoda की क्रिस्टलाइन एलईडी हेडलाइट्स के साथ इलुमिनेटेड आईलैशेज दिए गये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New skoda kodiaq facelift price hiked by rs 1 lakh details
Story first published: Thursday, February 3, 2022, 15:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X