नई एमजी ग्लोस्टर 31.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, दिए गये है कई नए फीचर्स

नई एमजी ग्लोस्टर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 31.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। नई एमजी ग्लोस्टर को नए स्टाइल, सेफ्टी व आधुनिक तकनीक के साथ लाया गया है।

इसे तीन वैरिएंट में लाया गया है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 40.77 लाख रुपये रखी गयी है तथा इस एसयूवी को 6 व 7-सीटर के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

नई एमजी ग्लोस्टर 31.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, दिए गये है कई नए फीचर्स

2022 एमजी ग्लोस्टर के एक्सटीरियर में कुछ सामान्य बदलाव किये गये है। इसके डिजाईन अपडेट की बात करें तो इसमें नए डिजाईन वाले डुअल-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। वहीं इस एसयूवी में नया रंग विकल्प डीप गोल्डन रंग विकल्प जोड़ा गया है, इसके अलावा यह ग्लोस्टर एसयूवी मेटल ब्लैक, मेटल एश व वार्म वाइट रंग विकल्प में उपलब्ध है।

नई एमजी ग्लोस्टर 31.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, दिए गये है कई नए फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है, इसमें एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दिया गया है, इसके साथ हो वौइस् कमांड दिया गया है। इसके साथ ही 12 स्पीकर हाई क्वालिटी ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें 75 कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गये है। नया आई-स्मार्ट इंटेलिजेंट सिस्टम ग्राहकों को अपने वाहन की निगरानी में मदद करेगा।

नई एमजी ग्लोस्टर 31.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, दिए गये है कई नए फीचर्स

ग्लोस्टर में एक एडवांस्ड वीआर सिस्टम भी मिलता है, जो आई-स्मार्ट का एक खास फीचर है, जो सनरूफ, एसी, म्यूजिक और नेविगेशन समेत 35 से ज्यादा हिंग्लिश कमांड को नियंत्रित करने के लिए 100 से ज्यादा कमांड का समर्थन करता है। कंपनी ने इसे 2 व्हील ड्राइव व 4 व्हील ड्राइव के साथ 6 व 7-सीटर विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

नई एमजी ग्लोस्टर 31.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, दिए गये है कई नए फीचर्स

इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 212 एचपी का पॉवर प्रदान करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 टेरेन मोड, एक डुअल पैनारोमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-तरीके से एडजस्ट ड्राईवर सीट, ड्राईवर सीट मसाज व वेंटीलेशन फीचर व वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।

नई एमजी ग्लोस्टर 31.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, दिए गये है कई नए फीचर्स

ग्लोस्टर में माई एमजी शील्ड दिया गया है जो 180 आफ्टर सेल्स सर्विस विकल्प के साथ आता है। इसके साथ ही ग्राहकों को स्टैण्डर्ड रूप से 3 साल की वारंटी, 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस व 3 साल का लेबर-फ्री पीरियड सर्विस दिया जाएगा। कंपनी ने इसमें एडवांस ड्राईवर असिस्ट सिस्टम दिया गया है जो ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है।

नई एमजी ग्लोस्टर 31.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, दिए गये है कई नए फीचर्स

इसमें डोर ओपन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट शामिल है, इसके साथ ही 30 स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गये हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह सप्लाई चेन को बेहतर करने में लगी हुई है और प्रोडक्शन में लोकलाइजेशन को बढ़ाने वाली है। वहीं कंपनी उम्मीद कर रही है कि ग्लोस्टर की बिक्री इस लॉन्च के साथ दोगुनी होगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी को नए अपडेट के साथ ला दिया है जिस वजह से यह पहले से बेहतर हो गयी है। इस वजह से ही कंपनी ग्लोस्टर एसयूवी की बिक्री बेहतर हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New mg gloster launched price features engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X