मारुति ने लाॅन्च की नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी, मिलेगी 32 किमी माइलेज; जानें क्या है अपडेट

मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो हैचबैक के नए 2022 सीएनजी संस्करण को लॉन्च कर दिया है। 2022 एस-प्रेसो एस-सीएनजी को दो वेरिएंट LXi और VXi में उतारा गया है। LXi एस-सीएनजी की कीमत 5.90 लाख रुपये और VXi एस-सीएनजी की कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी में को कोई बदलाव नहीं है। हालांकि, कंपनी ने डुअल जेट इंजन को सीएनजी से चलने के लिए अपडेट कर दिया है।

मारुति ने लाॅन्च की नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी, मिलेगी 32 किमी कीम माइलेज, जानें क्या है अपडेट

नई एस-प्रेसो सीएनजी का 1.0 डुअल जेट इंजन 5500 आरपीएम पर 66 बीएचपी का पॉवर और 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि सीएनजी से चलने पर पॉवर घटकर 56.59 बीएचपी और टॉर्क 82.1 एनएम रह जाता है। पेट्रोल मॉडल के लिए 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है जबकि सीएनजी वेरिएंट के लिए केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही उपलब्ध है।

मारुति ने लाॅन्च की नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी, मिलेगी 32 किमी कीम माइलेज, जानें क्या है अपडेट

कंपनी का दावा है कि सीएनजी वेरिएंट 32.73 किमी/किलो सीएनजी की माइलेज देने में सक्षम है। मारुति एस-प्रेसो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कार बाजार में मारुति एस-प्रेसो का मुकाबला रेनॉल्ट क्विड और टाटा पंच से है।

मारुति ने लाॅन्च की नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी, मिलेगी 32 किमी कीम माइलेज, जानें क्या है अपडेट

फीचर्स की बात करें तो, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के मामले में यह कार डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी-एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

मारुति ने लाॅन्च की नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी, मिलेगी 32 किमी कीम माइलेज, जानें क्या है अपडेट

त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री में सुधार करते हुए कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,03,912 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है। मारुति की इतनी जबरदस्त बिक्री की वजह कंपनी की नई कारें हैं। कंपनी ने नई बलेनो और सेलेरियो से शुरुआत करते हुए पिछले कुछ महीनों में ऑल्टो और ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडलों को लॉन्च किया है।

मारुति ने लाॅन्च की नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी, मिलेगी 32 किमी कीम माइलेज, जानें क्या है अपडेट

नए डिजाइन में उपलब्ध इन कारों को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, पिछले महीने 26 सितंबर को लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा ने कुछ ही दिनों में धूम मचा दी है। लॉन्च के महज एक हफ्ते के भीतर ही इस एसयूवी की 4,800 यूनिट्स बिक गई हैं। मारुति ग्रैंड विटारा कंपनी के पैसेंजर वाहन सेगमेंट में सबसे प्रीमियम एसयूवी है। ग्रैंड विटारा को माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के विकल्प में लाया गया है। ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

मारुति ने लाॅन्च की नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी, मिलेगी 32 किमी कीम माइलेज, जानें क्या है अपडेट

मारुति और टोयोटा की साझेदारी से विकसित यह कंपनी की पहली हाइब्रिड एसयूवी है। ग्रैंड विटारा में लगाई गई बैटरी अपने आप चार्ज होने में सक्षम है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की ओर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। इसके साथ कंपनी ग्रैंड विटारा के लिए 67,000 रुपये की कीमत पर कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज भी दे रही है।

मारुति ने लाॅन्च की नई एस-प्रेसो एस-सीएनजी, मिलेगी 32 किमी कीम माइलेज, जानें क्या है अपडेट

इसके साथ ही कंपनी ने पिछले कई सालों से बिक रही अपनी पॉपुलर कार एस-क्रॉस को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है। कंपनी ने एस-क्रॉस को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है और बुकिंग भी बंद कर दी है। बता दें कि पिछले कुछ साल से एस-क्रॉस की बिक्री अच्छी नहीं चल रही थी, वहीं इस साल कंपनी इसकी महज कुछ यूनिट्स ही बेच पाई थी। एस-क्रॉस को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। इसे 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.3-लीटर डीजल और 1.6-लीटर डीजल इंजन में बेचा जा रहा था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New maruti suzuki s presso launched price rs 5 90 lakh features details
Story first published: Friday, October 14, 2022, 19:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X