नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 भारत में 3.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, फीचर्स, इंजन, माइलेज जानकारी

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 3.99 वैरिएंट में लाया गया है और टॉप वैरिएंट की कीमत 5.84 लाख रुपये रखी गयी है। नई अल्टो के10 को नए डिजाईन, आधुनिक फीचर्स व उपकरण व बेहतर सेफ्टी उपकरण के साथ लाया गया है, वहीं इंजन में भी बदलाव किया गया है।

Recommended Video

Maruti Alto K10 लॉन्च 3.99 लाख रुपये में | इस हैचबैक में क्या है नया? डुअल-जेट वीवीटी & एएमटी

यह अब तक की भारतीय बाजार की सबसे अधिक बिकने वाली कार है और पिछले 22 वर्षों से भारतीय बाजार में राज कर रही है।

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स, इंजन, माइलेज जानकारी

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 को कंपनी के डीलरशिप व वेबसाइट पर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर सकती है। इसे 4 वैरिएंट - स्टैण्डर्ड (O), एलएक्सआई, वीएक्सआई व वीएक्सआई+ में उपलब्ध कराया गया है, इसके टॉप 2 वैरिएंट को मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है।

Alto K10 Manual Auto Gear Shift
STD ₹3,99,000
LXi ₹4,82,000
VXi ₹4,99,500 ₹5,49,500
VXi+ ₹5,35,500 ₹5,83,500
नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 डिजाईन

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 डिजाईन

मारुति ऑल्टो के10 मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है। बात करें इसके लुक की तो सामने हेक्सागोनल मेश के साथ ब्लैक ग्रिल दिया गया है, वहीं दोनों किनारों पर पतले व गोलाकार हेडलाइट मिलते है। बम्पर के निचले हिस्से में पतले एयर डैम दिया गया है। वहीं मध्य में सुजुकी के लोगो को रखा गया है। नए लाइन व क्रीज की वजह से यह बेहद आकर्षक लगता है।

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 फीचर्स व सेफ्टी

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 फीचर्स व सेफ्टी

मारुति सुजुकी अल्टो के10 में फीचर्स के लिहाज से रिमोट-की, स्मार्टप्ले 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट व स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल आदि दिया जाएगा। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पहली बार दिया जाना है जो कि अब तक सिर्फ बड़े कारों में देखा जाता था। नई मारुति ऑल्टो के10 में यूएसबी पोर्ट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल ए/सी जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स, इंजन, माइलेज जानकारी

मारुति सुजुकी अल्टो के10 में सुरक्षा के लिहाज से सामने दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, प्री-टेंशनर व फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट आदि दिया गया है।

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 इंजन

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 इंजन

नई ऑल्टो के10 को 1.0-लीटर के10सी इंजन के साथ दिया गया है। यह इंजन मौजूदा ऑल्टो में मिलने वाले 0.8-लीटर एफ8डी इंजन की जगह लेगा। यह इंजन 66 बीएचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन दिया जाएगा जिस वजह से इसकी माइलेज बेहतर हो जायेगी। नई ऑल्टो के10 में स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल के साथ एजीएस गियरबॉक्स दिया गया है।

इसका एएमटी वैरिएंट 24.9 किमी/लीटर व मैन्युअल वैरिएंट 24.39 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 आकार

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 आकार

नई मारुति ऑल्टो के10 के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 3,530 मिमी, चौड़ाई 1,490 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी होने वाली है, वहीं इसका व्हीलबेस 2,380 मिमी होने वाला है। यह मौजूदा मारुति ऑल्टो 800 की तुलना में लगभग 85 मिमी लंबी, 45 मिमी ऊंची है और इसका व्हीलबेस भी 20 मिमी लंबा है।

नई मारुति सुजुकी अल्टो के10 भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स, इंजन, माइलेज जानकारी

नई मारुति ऑल्टो के10 को कुल 6 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है

  • स्पीडी ब्लू
  • अर्थ गोल्ड
  • सिजलिंग रेड
  • सिल्की वाइट
  • सॉलिड वाइट
  • ग्रेनाईट ग्रे
  • ड्राइवस्पार्क के विचार

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    मारुति ऑल्टो के10 कई बदलावों के साथ आया है और यह पहले से शानदार व आधुनिक लगती है। ऐसे में अल्टो के10 एक शानदार विकल्प लगती है, अब देखना होगा ग्राहकों को कितनी पसंद आती है और वेटिंग पीरियड कितनी लंबी होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New maruti suzuki alto k10 launched price features engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X