नई मारुति ब्रेजा की बुकिंग 70,000 यूनिट के पार, जानें कितने महीने करना होगा इंतजार

नई मारुति ब्रेजा को इस महीने के शुरुआत में लाया गया था और अब इसकी बुकिंग 70,000 यूनिट के पार हो गयी है। कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले ही दिन इसके 4500 यूनिट बुक किये गये थे और लॉन्च तक इसे 45,000 बुकिंग मिल चुकी थी लेकिन यह अब और भी तेजी से बढ़ रहा है। नई मारुति ब्रेजा को सिर्फ 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।

नई मारुति ब्रेजा की बुकिंग 70,000 यूनिट के पार, जानें कितने महीने करना होगा इंतजार

नई मारुति ब्रेजा की बुकिंग 21 जून को शुरू की गयी थी और करीब एक महीने में इस एसयूवी ने शानदार बुकिंग प्राप्त कर ली है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इसे डिजाईन, फीचर्स व अन्य बदलाव ग्राहकों को लुभा रहे है, इसके साथ ही इसकी कीमत भी ग्राहकों के बजट में फिट बैठ रही है क्योकि कीमत के खुलासे के बाद बुकिंग और भी बेहतर हो गयी है।

नई मारुति ब्रेजा की बुकिंग 70,000 यूनिट के पार, जानें कितने महीने करना होगा इंतजार

इसके बुकिंग के पहले दिन 4500 बुकिंग मिलने पर मारुति सुजुकी के अधिकारी, शशांक श्रीवास्तव ने कहा था कि पुरानी ब्रेजा की 20,000 आर्डर पेंडिंग है और जितने बचे हुए स्टॉक उन्हें खत्म किया जाएगा, लेकिन बाकि ग्राहकों को पूछने के बाद नई ब्रेजा दी जायेगी। कंपनी पुरानी बुकिंग वाले ग्राहकों को भी नई ब्रेजा डिलीवर करने वाली है लेकिन इससे कीमत में फर्क आएगा।

नई मारुति ब्रेजा की बुकिंग 70,000 यूनिट के पार, जानें कितने महीने करना होगा इंतजार

बतातें चले कि मारुति सुजुकी औसतन 10,000 यूनिट/महीने ब्रेजा का निर्माण करती है और ऐसे में नए ग्राहकों को कम से कम 6-7 महीने का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसके उत्पादन में तेजी लानी होगी लेकिन यह कितनी होगी यह अब बुकिंग पर निर्भर करता है। कंपनी भविष्य में इसका सीएनजी वर्जन भी लाने वाली है।

नई मारुति ब्रेजा की बुकिंग 70,000 यूनिट के पार, जानें कितने महीने करना होगा इंतजार

जिस तरह से नई ब्रेजा को बुकिंग मिल रही है, ऐसे में कंपनी को जल्द से जल्द इसके उत्पादन में तेजी लानी होग ताकि नए ग्राहकों को अधिक इंतजार ना करना पड़े। वर्तमान में अधिकतर नए मॉडल्स में कम से कम 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है और ऐसे में मारुति सुजुकी भी वेटिंग पीरियड कम करने में कामयाब नहीं होती है तो बहुत से ग्राहक खो सकती है।

नई मारुति ब्रेजा की बुकिंग 70,000 यूनिट के पार, जानें कितने महीने करना होगा इंतजार

नई मारुति ब्रेजा को 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, वहीं इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई ब्रेजा की तुलना पुराने मॉडल से करें तो इसकी शुरुआती कीमत में 17,000 रुपये की वृद्धि की गयी है, वहीं टॉप मॉडल में 2.63 लाख रुपये की वृद्धि की गयी है।

नई मारुति ब्रेजा की बुकिंग 70,000 यूनिट के पार, जानें कितने महीने करना होगा इंतजार

इसमें 1.5-लीटर K-Series DualJet इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 135 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस कार को माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलता है। इसके इंटीरियर में भी बदलाव किये गये हैं, इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इसमें 9।0-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 5.5-इंच हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, नया 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई मारुति ब्रेजा को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं और यह इसकी बुकिंग आंकड़ों में झलकता है। कंपनी की इस एसयूवी को नए अवतार, नए फीचर्स व उपकरण व नए गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया गया है और इस पूरे पैकेज को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अब देखना होगा इसकी डिलीवरी कब शुरू की जाती है और कब तक वेटिंग पीरियड को कम किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New maruti brezza 70000 orders pending booking waiting period details
Story first published: Friday, July 29, 2022, 10:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X