Land Rover ने शुरू की 2022 Range Rover की बुकिंग, जल्द होगी लाॅन्च

लग्जरी कार निर्माता लैंड रोवर ने भारत में नई रेंज रोवर एसयूवी की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू कर दी है। भारत में नई रेंज रोवर की कीमत 2.31 करोड़ रुपये से शुरू होती है। रेंज रोवर दुनिया की कुछ सबसे लोकप्रिय लग्जरी एसयूवी में से एक है। नई रेंज रोवर पांचवीं जनरेशन की एसयूवी है जिसका निर्माण MLA Flex प्लेटफॉर्म पर किया गया है। कंपनी ने नई जनरेशन रेंज रोवर को नए फीचर्स और विस्तृत इंजन विकल्प में पेश किया है।

Land Rover ने शुरू की 2022 Range Rover की बुकिंग, जल्द होगी लाॅन्च

पांचवीं जनरेशन की रेंज रोवर एसयूवी के डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं। इस एसयूवी की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है और इसके अनुसार ही इसमें एक लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी लंबाई 5.25 मीटर रखी गई है, जबकि इसकी चौड़ाई 2.20 मीटर, ऊंचाई 1.87 मीटर और इसका व्हीलबेस 3.19 मीटर रखा गया है।

Land Rover ने शुरू की 2022 Range Rover की बुकिंग, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी ने इसे तीन ट्रिम - SE, HSE और Autobiography में पेश किया है। नई रेंज रोवर में सामने एक नया लुक मिलता है। इसके सामने की हिस्से में स्लिम एलईडी हेडलाइट, हॉरिजॉन्टल ग्रिल और एक बड़ा एयर इन्टेक ग्रिल दिया गया है। वहीं बोनट पर रेंज रोवर की स्टाइलिश लैटरिंग भी मिलती है। रियरव्यू मिरर्स को ब्लैक रंग में रखा गया है।

Land Rover ने शुरू की 2022 Range Rover की बुकिंग, जल्द होगी लाॅन्च

Range Rover कंपनी की पहली एसयूवी है जिसमें इंटीग्रेटेड हेजार्ड डिटेक्शन और एंटी-पिंच फ़ंक्शन के साथ पावर असिस्टेड डोर मिलता है। इसके सभी चार दरवाजों को इलेक्ट्रिकली असिस्ट फीचर दिया गया है, इन्हें एसयूवी के टचस्क्रीन स्क्रीन के माध्यम से भी नियंत्रित किया जाता है।

Land Rover ने शुरू की 2022 Range Rover की बुकिंग, जल्द होगी लाॅन्च

इस एसयूवी में Pivi Pro सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जन के साथ नए 13.1 इंच का कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ 13.7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो वायरलेस का फीचर, डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील और कंसोल भी शामिल हैं।

Land Rover ने शुरू की 2022 Range Rover की बुकिंग, जल्द होगी लाॅन्च

2022 Range Rover को 6 और 8-सिलेंडर इंजन की एक सीरीज के साथ पेश किया गया है। भारत में कंपनी इसे दो प्लग-इन हाइब्रिड इंजन, तीन पेट्रोल इंजन और तीन डीजल इंजन के साथ उपलब्ध करेगी। दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 48 वोल्ट लाइटवेट हाइब्रिड सिस्टम मिलता है।

Land Rover ने शुरू की 2022 Range Rover की बुकिंग, जल्द होगी लाॅन्च

Land Rover ने इस बात की भी पुष्टि की है कि 2022 Range Rover को अगले दो सालों में एक अलग ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किया जाएगा। यह दो अलग-अलग व्हीलबेस मॉडल, पांच इंजन विकल्प और चार से सात लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New land rover range rover bookings open launch soon details
Story first published: Wednesday, January 12, 2022, 16:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X