नई जीप ग्रैंड चेरोकी हुई लाॅन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू; जानें क्या हैं फीचर्स

जीप इंडिया ने भारत में 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस कीमत पर यह भारत में उपलब्ध कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी बन गई है। बता दें कि कंपनी पहले से ही वैश्विक बाजारों में इसकी बिक्री कर रही है और अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च किया है। ग्रैंड चेरोकी को कंपनी महाराष्ट्र प्लांट में असेम्ब्ल कर रही है। 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी भारत में लॉन्च होने वाली पांचवीं जनरेशन एसयूवी है।

नई जीप ग्रैंड चेरोकी हुई लाॅन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू; जानें क्या हैं फीचर्स

नई जीप ग्रैंड चेरोकी एक बोल्ड डिजाइन की एसयूवी है जो सड़क पर एक मस्कुलर एसयूवी के होने का अहसास कराती है। ग्रैंड चेरोकी कई नए फीचर्स और खूबियों से लैस है जिसे वजह से यह अपने सेगमेंट की एक मजबूत दावेदार बन गई है। कंपनी ने इसे साधारण सड़कों के साथ-साथ खराब सड़कों पर भी चलने की खूबियों से लैस किया है।

नई जीप ग्रैंड चेरोकी हुई लाॅन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू; जानें क्या हैं फीचर्स

कंपनी 30 साल के भीतर दुनिया भर में इस एसयूवी की 70 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर चुकी है। भारत आधारित नई जीप ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी इस साल नवंबर के अंत में शुरू हो जाएगी। डिजाइन की बात करें तो, नई चेरोकी में कंपनी का आइकोनिक 7-स्लॉट ग्रिल दिया गया है जो क्रोम एक्सेंट के साथ आता है। इसे एसयूवी में सामने स्लिम और शार्प एलईडी दिया गया है जिसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल भी मिलते हैं।

नई जीप ग्रैंड चेरोकी हुई लाॅन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू; जानें क्या हैं फीचर्स

इसमें पहले से बड़ा फ्रंट बम्पर दिया गया है, इस वजह से नई एसयूवी पहले से अधिक मस्कुलर दिखती है। फ्रंट बम्पर के दोनों कोनों पर एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। वहीं केंद्र में पियानो ब्लैक एक्सेंट में एक बड़ा एयर इन्टेक ग्रिल दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो, इसमें ब्लैक व्हील आर्क के साथ 5-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो सिल्वर रंग में हैं।

नई जीप ग्रैंड चेरोकी हुई लाॅन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू; जानें क्या हैं फीचर्स

नई जीप ग्रैंड चेरोकी की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं की बात करें तो, यह एसयूवी 533 मिमी पानी में भी आसानी से चल सकती है। इसमें 215 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जिससे एसयूवी की ऑफ-रोडिंग क्षमता और भी बढ़ जाती है।

नई जीप ग्रैंड चेरोकी हुई लाॅन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू; जानें क्या हैं फीचर्स

इस एसयूवी में सबसे खास इसका नया क्वाड्राट्रैक 4X4 ड्राइव सिस्टम है जो इसे खराब रास्तों में भी चलने में सक्षम बनाता है। यह एसयूवी बाहर से जितनी मस्कुलर है अंदर से उतनी ही प्रीमियम है। कंपनी ने इसके इंटीरियर में प्रीमियम क्वालिटी की मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। इसके इंटीरियर में स्पोर्टी ब्लैक्ड आउट थीम दिया गया है, जिसके साथ कई जगह पर ग्रे और पियानो ब्लैक एक्सेंट का भी इस्तेमाल किया गया है।

नई जीप ग्रैंड चेरोकी हुई लाॅन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू; जानें क्या हैं फीचर्स

तकनीक और उपकरण की बात करें तो, इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। ड्राइवर का ध्यान भटकने से बचाने के लिए इसमें प्राइवेसी फीचर भी मिलता है। कार में दिया गया डुअल इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके इंटीरियर में सबसे बड़ा आकर्षण है। इसके रियर में 1,076 का एक बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जिसे रियर सीट को गिराकर और भी बढ़ाया जा सकता है।

नई जीप ग्रैंड चेरोकी हुई लाॅन्च, कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू; जानें क्या हैं फीचर्स

इंजन की बात करें तो नई जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 270 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में यह एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएल, रेंज रोवर स्पोर्ट और वोल्वो एक्ससी90 से मुकाबला करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
New jeep grand cherokee launched in india price features specs
Story first published: Thursday, November 17, 2022, 15:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X