नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

Hyundai Motor India अपनी फेसलिफ़्टेड Hyundai Venue को अगले महीने के मध्य तक भारत में उतार सकती है और माना जा रहा है कि इसे 16 जून को लॉन्च किया जाएगा। अपडेट किए गए मॉडल में एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल, नए फीचर्स और इंजन विकल्पों में मामूली बदलाव हो सकते हैं। इसके साथ ही इसे एक ज्यादा स्पोर्टी N-Line वर्जन भी मिल सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसमें क्या नया मिल सकता है।

नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

1. एक्सटीरियर स्टाइलिंग

इसकी टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनके अनुसार नई Hyundai Venue Facelift को महत्वपूर्ण स्टाइल अपग्रेड मिलेगा, इसके सिल्हूट और बॉक्सी स्टांस को बदला नहीं जाएगा। वैश्विक मॉडल के अनुरूप होने के लिए Venue में फेसलिफ़्टेड Creta और Tucson से प्रेरित ग्रिल मिलेगी, जिसमें 'पैरामीट्रिक ज्वेल' डिज़ाइन होगा।

नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

वहीं इसके फ्रंट बंपर में भी बदलाव किया जाएगा, लेकिन स्प्लिट-हेडलैम्प स्टाइल में परिवर्तन नहीं होगा। साइड प्रोफाइल की बात करें तो अपडेटेड Venue में सिर्फ नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। पीछे की तरफ इसमें एक नया डिजाइन किया गया बूट लिड, संशोधित बम्पर और नई कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स मिलेगी।

नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

2. इंटीरियर स्टाइलिंग

बताया जा रहा है कि कंपनी इसके इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। हालांकि इसके केबिन को एक संशोधित अपहोल्स्ट्री और संभवतः, एक नई इंटीरियर कलर थीम के रूप में सूक्ष्म परिवर्तन मिल सकते हैं। ओवरऑल लेआउट मौजूदा मॉडल के समान रहने की उम्मीद है।

नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

3. नए फीचर्स

Hyundai Venue पहले से ही अपने सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर्स के साथ आती है। हालांकि अपनी पकड़ को बढ़ाने के लिए कंपनी ज्यादा फीचर्स को पेश कर सकती है। कंपनी इसे Kia Sonet और Tata Nexon जैसी फीचर-लोडेड कारों के समान रख सकती है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम और एलईडी लाइटिंग मिल सकती है।

नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

4. नए सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा और चार एयरबैग (स्टैंडर्ड) मिलने की उम्मीद है, क्योंकि चार एयरबैग का फीचर Kia Sonet में मिलता है। इसके अलावा फीचर-फेरबदल के माध्यम से, लोवर वेरिएंट को ज्यादा सेफ्टीर फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।

नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

5. इंजन स्पेसिफिकेशन

2022 Hyundai Venue को अपने मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों के साथ बरकरार रखा जाएगा। इनमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 बीएचपी पावर), 6-स्पीड मैनुअल, iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 बीएचपी पावर) और 6-स्पीड मैनुअल के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 बीएचपी पावर) शामिल हैं।

नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

6. नया N-Line वर्जन

फेसलिफ़्टेड Hyundai Venue के साथ, Hyundai भारत में इसका N-Line वर्जन भी पेश कर रही है। Venue का स्पोर्टियर अवतार i20 के बाद भारत में दूसरा N-Line मॉडल होगा। हैचबैक की तरह Venue N-Line रेसियर ग्रिल और अलॉय, ट्वीड बंपर और विशेष रंगों सहित स्पोर्टियर एक्सटीरियर स्टाइलिंग के साथ पेश की जाएगा।

नई Hyundai Venue Facelift में क्या मिल सकता है नया, हो सकते हैं ये 7 खास बदलाव

7. कीमत

नई Hyundai Venue Facelift अपनी मौजूदा कीमतों से अधिक प्रीमियम होने वाली है। मौजूदा समय में इसे 7.11 लाख रुपये से 11.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेचा जा रहा है। N-Line वर्जन के मामले में, स्टैंडर्ड Venue की तुलना में इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये से एक लाख तक ज्यादा हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New hyundai venue facelift 7 expected changes details
Story first published: Saturday, May 21, 2022, 10:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X