हो जाएं तैयार! आ रही है हुंडई की नई टक्सन एसयूवी, मिलने वाले है शानदार फीचर्स

हुंडई मोटर इंडिया देश में अपनी प्रीमियम एसयूवी ब्रांड टक्सन (Tucson) के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबीक, कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में चौथी जनरेशन की टक्सन एसयूवी को लॉन्च करेगी। नई टक्सन एसयूवी का मुकाबला वोक्सवैगन टिगुआन, जीप कम्पास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा।

हो जाएं तैयार! आ रही है हुंडई की नई टक्सन एसयूवी, मिलने वाले है शानदार फीचर्स

जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई टक्सन वैश्विक बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल है। 2004 में लॉन्च होने के बाद से कंपनी इसकी 70 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। नई हुंडई टक्सन को बोल्ड डिजाइन, एडवांस फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक के साथ लाने की तैयारी की जा रही है।भारतीय बाजार में भी यह कंपनी की सबसे महंगी प्रीमियम एसयूवी होगी।

हो जाएं तैयार! आ रही है हुंडई की नई टक्सन एसयूवी, मिलने वाले है शानदार फीचर्स

हाल ही में इस एसयूवी को एक अंतरराष्ट्रीय वाहन सुरक्षा रेटिंग एजेंसी आईआईएचएस द्वारा "2022 पिक प्लस" पुरस्कार दिया गया है। नई हुंडई टक्सन को पिछले साल अमेरिका में लॉन्च किया गया था और अब इसे धीरे-धीरे अन्य बाजारों में भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

हो जाएं तैयार! आ रही है हुंडई की नई टक्सन एसयूवी, मिलने वाले है शानदार फीचर्स

हुंडई नई पीढ़ी के टक्सन को स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम, पेडिस्ट्रियन डिटेक्शन सिस्टम समेत कई सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश करती है। नवीनतम सुरक्षा रेटिंग के साथ, हुंडई टक्सन कोरियाई कार निर्माता की पैलिसेड और नेक्सो के साथ शामिल हो गई है, जिसने यूएस में शीर्ष सुरक्षा रेटिंग हासिल की थी।

हो जाएं तैयार! आ रही है हुंडई की नई टक्सन एसयूवी, मिलने वाले है शानदार फीचर्स

यही नहीं, हुंडई संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में ऐसी 14 मॉडलों की बिक्री करती है जिन्हें सुरक्षा के लिए टॉप रेटिंग दी गई है। बता दें, हुंडई मोटर की पहली प्राथमिकता उसके वैश्विक मॉडलों की बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स है। कंपनी ने 2022 टक्सन के लिए टॉप रेटिंग लाकर यह साबित भी किया है।

हो जाएं तैयार! आ रही है हुंडई की नई टक्सन एसयूवी, मिलने वाले है शानदार फीचर्स

नई टक्सन के डिजाइन में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है, जिसमें एक नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, स्लीक रूफलाइन, एथलेटिक फेंडर, स्ट्रिप टेल लाइट आदि शामिल हैं। नई जनरेशन टक्सन का इंटीरियर भी अपने पिछले मॉडल्स की तुलना में काफी ज्यादा अपडेटेड है। यह अब 10.25-इंच की वर्टीकल इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ आता है।

हो जाएं तैयार! आ रही है हुंडई की नई टक्सन एसयूवी, मिलने वाले है शानदार फीचर्स

नई हुंडई टक्सन को अमेरिका में 26,135 डॉलर (लगभग 19.45 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी इसे कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन यूनिट (सीकेडी) के माध्यम से भारत में आयात कर सकती है। भारत में इसका उत्पादन शुरू करने की उम्मीद कम है। भारत में आयात करने के बाद इसे कंपनी के स्थानीय प्लांट में असेम्बल किया जाएगा।

हो जाएं तैयार! आ रही है हुंडई की नई टक्सन एसयूवी, मिलने वाले है शानदार फीचर्स

आपको बता दें कि इस महीने हुंडई ने अपनी पॉपुलर सैंट्रो हैचबैक (Hyundai Santro) और एक्सेंट प्राइम (Xcent Prime) को भारत में बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में इन दोनों मॉडलों का उत्पादन बंद कर दिया है। मॉडलों को बंद करने की वजह कम बिक्री और नए मॉडलों के आगामी लॉन्च को बताया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New hyundai tucson to launch in india on second half 2022 details
Story first published: Saturday, May 21, 2022, 13:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X