Just In
- 50 min ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 5 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
'रेड वुल्फ' ने पब को दिया जन्म, पहली बार पैरेंट बने 'ब्रेबो और डिएगो' के साथ चिड़ियाघर में जश्न
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
नई Hyundai Tucson भारतीय बाजार में 7-सीटर के रूप में होगी लॉन्च
नई Hyundai Tucson को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जाना है, कंपनी इसके 7-सीटर वैरिएंट को ला सकती है। नई Hyundai Tucson को ग्लोबल बाजार में स्टैण्डर्ड व्हीलबेस व लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में उपलब्ध कराया गया है और इसके लॉन्ग बेस वर्जन को लाया जा सकता है। वर्तमान में भारतीय बाजार में इसके 5-सीटर मॉडल को बेचा जा रहा है।

नई Hyundai Tucson को भारतीय बाजार में कंपनी के पोर्टफोलिओ में अल्काजार के ऊपर रखा जाएगा। कंपनी की Hyundai Tucson भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन टिगुआन, जीप कम्पास व सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस को टक्कर देती है लेकिन 7-सीट के रूप में लाये जाने के बाद इसे अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अधिक एडवांटेज रहेगा।

डिजाईन की बात करें तो इसमें स्पोर्टी डिजाईन के साथ लाया जाएगा, इसमें नया पैरामेट्रिक ग्रिल दिया जाएगा, इसके साथ ही आधे मिरर जैसा एलईडी डीआरएल दिया जाएगा। जब यह ऑन होता है तब यह ग्रिल से अलग दिखता है। प्रोजेक्टर हेडलाइट को ग्रिल के नीचे रखा गया है, इसके साथ ही बोल्ड लुक देने के लिए कैरेक्टर लाइन व व्हील आर्चेस देखें जा सकते हैं।

पीछे हिस्से की बात करें तो इसमें टी आकार का टेल लाइट, एलईडी लाइट बार के साथ दिया जाएगा। इसके साथ ही फीचर्स के लिहाज से इसमें डुअल 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसमें एडवांस ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जाएगा, इसके तहत लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग मिलता है।

इसके साथ ही एबीएस, ईएसपी व कई एयरबैग भी दिए जायेंगे। इस कार को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली थी। Hyundai ने Tucson SUV को पिछले साल BS6 पावरट्रेन के साथ अपना मिड-लाइफ अपडेट दिया था। एसयूवी मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध है, जबकि डीजल इंजन के साथ इसे चार-व्हील-ड्राइव सेटअप भी मिलता है।

इस कार को 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बाजार में बेचा जा रहा है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 152 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं डीजल इंजन 185 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। खबर है कि 2022 के दूसरे छमाही में लाया जा सकता है, नए मॉडल के साथ इसकी कीमत में वृद्धि हो सकती है।

हुंडई अपकमिंग लॉन्च
आपको बता दें कि Hyundai Creta फेसलिफ्ट को कुछ महीने पहले ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था। जानकारी के अनुसार इस कार को सबसे पहले इंडोनेशियाई बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नई Hyundai Creta फेसलिफ्ट में बदलाव क्रांतिकारी होने के बजाय विकासवादी हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल के लिए नया 'पैरामीट्रिक-ज्वेल' डिजाइन, हेडलैंप सेटअप और पीछे की ओर ट्वीक किया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
नई Hyundai Tucson को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया जा रहा है, विदेशी बाजारों में इसे खूब तारीफ मिली है और अब देश में लाया जा रहा है। अब देखना होगा इसकी कीमत में कितनी वृद्धि की जा सकती है।

कहा जा सकता है कि नई Hyundai Creta फेसलिफ्ट अपने आकर्षक सिल्हूट और स्टांस को बरकरार रखते हुए, पहले से ज्यादा फ्रेश और शार्प दिखती है। Creta के इंजन विकल्पों की बात करें तो इसे 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 बीएचपी पावर/144 एनएम टॉर्क), 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 बीएचपी पावर/250 एनएम टॉर्क) और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 बीएचपी पावर/242 एनएम टॉर्क) के साथ बेचा जा रहा है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
नई Hyundai Tucson को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया जा रहा है, विदेशी बाजारों में इसे खूब तारीफ मिली है और अब देश में लाया जा रहा है। अब देखना होगा इसकी कीमत में कितनी वृद्धि की जा सकती है।