नई हुंडई आयोनिक 6 का नया टीजर हुआ जारी, जानें कैसी होगी

नई हुंडई आयोनिक 6 को आने वाले महीनों में लाया जाना है, कंपनी जल्द ही पेश करने वाली है। ऐसे में कंपनी ने नई हुंडई आयोनिक 6 का टीजर जारी किया है जिसमें इसे इलेक्ट्रिफाईड स्ट्रीमलाइनर कहा है जो कि इसके डिजाईन की ओर इशारा करती है। इसे कंपनी की ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसके साथ ही कई फीचर्स व उपकरण आयोनिक 5 के समान हो सकते हैं।

नई हुंडई आयोनिक 6 का नया टीजर हुआ जारी, जानें कैसी होगी

बतातें चले कि स्ट्रीमलाइनर पहले के जमाने उन हाई स्पीड ट्रेनों को कहा जाता था जिनका डिजाईन आसानी से हवा पास करने के लिए स्ट्रीमलाइन रखा गया था। नई हुंडई आयोनिक 6 को स्ट्रीमलाइन डिजाईन दिया जाएगा जैसा कि टीजर में देखनें को मिला है। इलेक्ट्रिक वाहनों में डिजाईन का महत्व और भी इसलिए बढ़ जाता है क्योकि यह रेंज को बेहतर करने में मदद करता है।

नई हुंडई आयोनिक 6 का नया टीजर हुआ जारी, जानें कैसी होगी

नई हुंडई आयोनिक 6 को प्रोफेसी कांसेप्ट पर तैयार किया जाएगा जो कि बेहद शानदार एक्सटीरियर के साथ आती है। यह हुंडई की दूसरी ग्लोबल इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाली है, इससे पहले आयोनिक सीरिज की आयोनिक 5 को लाया गया था। इस सेडान में समान बैटरी व पॉवरट्रेन मिलने वाले हैं, ऐसे में रेंज में थोड़े बहुत ही बदलाव होने के अनुमान है।

नई हुंडई आयोनिक 6 का नया टीजर हुआ जारी, जानें कैसी होगी

नई हुंडई आयोनिक 6 को 2022 के अंत तक लाया जा सकता है। कंपनी भारतीय बाजार में भी इसे लाने वाली है और अगले साल इसे लाया जा सकता है। कंपनी वर्तमान में आयोनिक 5 की बिक्री कर रही है और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है, ऐसे में कंपनी इसे भारत में ही असेम्बल करने वाली है।

नई हुंडई आयोनिक 6 का नया टीजर हुआ जारी, जानें कैसी होगी

बता दें कि Ioniq शब्द "ion" और "unique" को मिलाकर बनाया गया है। इस शब्द को स्थायी गतिशीलता पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक दीर्घकालिक अनुसंधान और विकास परियोजना के रूप में घोषित किया गया था। हुंडई आयोनिक 5 को हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है।

नई हुंडई आयोनिक 6 का नया टीजर हुआ जारी, जानें कैसी होगी

हुंडई ने पहले खुलासा किया था कि वह अपने फ्यूचर प्लान के 2022 में Hyundai Ioniq 6 और साल 2023 में Hyundai Ioniq 7 को भी वैश्विक बाजारों में लॉन्च करेगी। कंपनी ने Hyundai Ioniq 5 को लेकर कुछ शुरूआती जानकारियों का भी खुलासा किया है। बताया जाता है कि इस कार में 3.5 kW की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है जो केवल 5 मिनट के चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

नई हुंडई आयोनिक 6 का नया टीजर हुआ जारी, जानें कैसी होगी

इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए हाई एन्ड ऑडियो स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम दिया जायेगा। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 5 सेकंड में पकड़ सकती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। Hyundai ने पहले घोषणा की थी कि कंपनी 2025 तक वैश्विक बाजार में 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी।

नई हुंडई आयोनिक 6 का नया टीजर हुआ जारी, जानें कैसी होगी

वैश्विक स्तर पर इस कार को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 58 kWh और 72.6 kWh शामिल हैं, जो 480 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसका बेस वर्जन सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 165 बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क देता है। डुअल-मोटर वर्जन 298 बीएचपी पावर और 605 एनएम टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New hyundai ioniq 6 new teaser details
Story first published: Tuesday, June 14, 2022, 19:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X