ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो को अपडेट रखने के लिए कुछ समय पहले ही नई Hyundai Creta के एक स्पेशल एडिशन Knight Edition को बाजार में उतारा था। अनिवार्य रूप से यह रेगुलर Hyundai Creta का एक ब्लैक-आउट वर्जन है और Hyundai का इसे लेकर Tata Motors के Dark Edition को टक्कर देने का विचार है।

ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

Hyundai Creta Knight Edition: एक्सटीरियर अपडेट्स

इसमें मिलने वाले एक्सटीरियर अपडेट्स में रेड इंसर्ट के साथ ग्रिल के लिए एक नया ग्लॉस ब्लैक फिनिश, ब्लैक-आउट फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स व रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स लगाए गए हैं। इसमें विंग मिरर, रूफ रेल्स, साइड सिल्स और सी पिलर गार्निश को भी ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है। पहियों को एक नए गन मेटल शेड में रखा गया है और टेलगेट पर Knight Edition का लोगो मिलता है।

ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

Hyundai Creta Knight Edition: इंटीरियर अपडेट्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड के लिए ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है और कुछ कंट्रास्ट के लिए एसी वेंट को रेड कलर में फिनिश किया गया है। इसके अलावा स्पोर्टी लुक के लिए इसकी सीटों के लिए रेड कलर की कंट्रास्ट स्टिचिंग का इस्तेमाल किया गया है।

ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

कंपनी ने इसमें सेंटर कंसोल के लिए नया ग्लॉसी ब्लैक फिनिश भी दिया है। आपको बता दें कि Hyundai Creta के टर्बो-पेट्रोल संस्करणों पर ब्लैक एंड रेड इंटीरियर थीम पहले से ही पेश की गई है ताकि इन वेरिएंट्स को एक स्पोर्टियर वेरिएंट के रूप में चिह्नित किया जा सके।

ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

Hyundai Creta Knight Edition: नया वेरिएंट जुड़ा

इस नए Knight Edition मॉडल के साथ, Hyundai ने अपनी Creta लाइन-अप में एक नया मिड-स्पेक S+ ट्रिम जोड़ा है। इस नए ट्रिम की लॉन्च के साथ अब Creta Knight Edition दो ट्रिम्स - S+ और टॉप-स्पेक SX (O) में उपलब्ध है। हालांकि इन ट्रिम्स के साथ पेश किए जाने वाले फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

बता दें कि इस कार का नया S+ ट्रिम इसके मौजूदा SX एक्ज़ीक्यूटिव ट्रिम पर आधारित है और इसमें ज़्यादातर फ़ीचर्स इसी ट्रिम से लिए गए हैं। इसके अलावा इसका टॉप-स्पेक SX(O) ट्रिम पहला जैसा ही रहता है और इसमें दिए गए फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

Hyundai Creta Knight Edition: दो इंजन विकल्प

Hyundai Creta Knight Edition केवल Creta के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Hyundai Creta के S+ ट्रिम पर आपको पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

वहीं दूसरी ओर Creta Knight Edition SX (O) केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें पेट्रोल के लिए सीवीटी और डीजल के लिए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलता है। बता दें कि Creta Knight Edition टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं है।

ये 5 चीजें बनाती हैं Hyundai Creta Knight Edition को बेहद खास, क्या आप भी खरीदना चाहेंगे

Hyundai Creta Knight Edition: कीमत

Hyundai Creta Knight Edition के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपये से 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं दूसरी इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 17.05 लाख रुपये से 18.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New hyundai creta knight edition top 5 highlights you should know details
Story first published: Saturday, April 23, 2022, 10:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X