Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

होंडा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए नई Honda HR-V का खुलासा किया है। यह एसयूवी कुछ चुनिंदा बाजारों में बेची जा रही है और जल्द ही इसे एक नया अपडेट दिया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में नई HR-V का टीजर जारी किया है जिसके अनुसार, इस एसयूवी को पहले से ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। दुनिया भर में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में होंडा अपने लाइनअप में HR-V के अपडेट के साथ इस सेगमेंट में बढ़त हासिल करने की योजना बना रही है।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

टीजर में जारी की गई तस्वीरों के अनुसार, नई HR-V का डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी है। इसके सामने ब्लैक ग्रिल और बड़ा फ्रंट बंपर दिया गया है। फॉग लैंप को बंपर के स्टाइलिश दिखने वाले ब्लैक हाउसिंग में रखा गया है। कार के हेडलाइट को पहले से अधिक स्लिम डिजाइन दिया गया है, वहीं कार के सभी लाइट यूनिट एलईडी में दिए गए हैं।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

कार के बैक प्रोफाइल की बात करें तो, पीछे टेल लाइट यूनिट को भी स्लिम डिजाइन दिया गया है। कार के पिछले हिस्से में ब्लैक बम्पर दिया गया है और इसके नीचे बॉडी कलर्ड स्किड प्लेट लगाया गया है। कार के बूट डोर पर होंडा की लोगो बैजिंग दी गई है।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

रिपोर्ट्स ने दावा किया गया है कि होंडा की नई HR-V को अमेरिकी बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है। हालांकि, उम्मीद कम है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। भारत में होंडा ने अपनी लाइनअप में एसयूवी मॉडलों को हटा दिया है। कंपनी ने अपनी एकमात्र एसयूवी CR-V की बिक्री पिछले साल ही भारत में बंद की है। उम्मीद है कि कंपनी भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी के बढ़ती मांग को देखते हुए 2022 HR-V को भारत में लाने पर विचार कर सकती है।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

होंडा ने भारतीय बाजार में पिछले साल दिसंबर में 7,973 यूनिट्स कारों की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने 8,638 यूनिट्स बिक्री की थी। कंपनी ने दिसंबर 2021 की बिक्री में साल-दर-साल के हिसाब से 7.70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

हालांकि, सालाना बिक्री के आधार पर कंपनी ने वृद्धि दर्ज कराई है। Honda Cars India की सालाना बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 2021 में घरेलू बाजार में 89,152 यूनिट की बिक्री की, जबकि साल 2020 में कंपनी ने 70,533 यूनिट कारों को बेचा था। सालाना बिक्री के आधार पर कंपनी ने 26.37 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

होंडा ने जनवरी 2022 से अपनी सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। वर्तमान में होंडा भारत में तीन मॉडलों की बिक्री कर रही है जिसमें City, Amaze और WR-V शामिल हैं। कंपनी ने कीमत में 7,000 रुपये तक की वृद्धि की है, जो मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

जानकारी के अनुसार, होंडा सिटी की कीमत में 6,794 रुपये, अमेज की कीमत में 6,500 रुपये और WR-V की कीमत में 6,919 रुपये की वृद्धि की गई है। सभी नई कीमतें 1 जनवरी 2022 से होंडा के सभी आधिकारिक डीलरशिप पर लागू कर दी गईं हैं।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

होंडा ने जनवरी 2020 में अपने कार मॉडलों पर डिस्काउंट और ऑफर्स देने का भी ऐलान किया है। कंपनी जनवरी में अपनी कारों पर 35,596 रुपये तक का लाभ देने की घोषणा की है। यह ऑफर 31 जनवरी 2022 तक कारों के वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से लागू हैं।

Honda ने नई HR-V एसयूवी का टीजर किया जारी, चुनिंदा बाजारों में होगी लाॅन्च

होंडा सिटी पर चौथे जनरेशन मॉडल पर कुल 20,000 रुपये और पांचवे जनरेशन मॉडल पर कुल 35,596 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। वहीं Amaze पर 15,000 रुपये, Jazz पर 33,147 रुपये और WR-V पर कुल 26,000 रुपये की बचत करने का मौका दिया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
New honda hr v teased to launch in selected markets design features details
Story first published: Friday, January 14, 2022, 18:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X