नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस माह की शुरुआत में कार निर्माता कंपनी Honda Cars India ने अपनी मिड-साइज सेडान Honda City का हाइब्रिड वर्जन बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस कार को Honda City e:HEV के नाम से उतारा था और यह सिर्फ टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट में ही उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार को 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी ने नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी शुरू कर दी है। Honda Cars India के शीर्ष प्रबंधन, जिसमें उनके अध्यक्ष और सीईओ शामिल हैं, उन्होंने ही पहले ग्राहकों को चाबियां सौंपीं हैं। नई City हाइब्रिड पांचवीं-जनरेशन की City पर आधारित है, जो पहले से ही देश में बिक्री पर है।

नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

हाइब्रिड इंजन में Honda City e:HEV कई नए और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है, साथ ही यह परफॉर्मेंस के मामले में भी अपने स्टैंडर्ड मॉडल से बेहतर है। नई होंडा सिटी हाइब्रिड का इंजन बेहद खास है। यह एक हाइब्रिड इंजन है जिसमें होंडा की e-CVT हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग किया गया है।

नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसी) के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं। यह इंजन 1.5 लीटर एटकिंसन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 98 बीएचपी की पॉवर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। पेट्रोल इंजन के साथ, इसके दो इलेक्ट्रिक मोटर कुल मिलाकर 126 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं।

नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक मोटरों को कार के आगे के पहियों में लगाया गया है जो कि सिंगल फिक्स्ड रेशियो गियरबॉक्स से जुड़े हैं। Honda City e:HEV को इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव में चलाने के अलग-अलग मोड दिए गए हैं। कार में रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करता है।

नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

कार की स्पीड के अनुसार, हाइब्रिड सिस्टम अपने आप काम करता है। Honda का दावा है कि City हाइब्रिड एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है, जो कि ARAI प्रमाणित है। इस कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिसका मतलब है कि हाइब्रिड मोड में यह फुल टैंक ईंधन पर 1,000 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।

नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

यह आंकड़ा अपनी श्रेणी की किसी भी अन्य कार के मुकाबले सबसे अधिक है। होंडा की नई City हाइब्रिड सेडान कई अधुनिक सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत कई तरह के सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है।

नई Honda City e:HEV के पहले बैच की डिलीवरी हुई शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है। यह सिस्टम पेडेस्ट्रियन वार्निंग, लेन असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए आइसोफिक्स चाइल्ड पैसेंजर माउंट दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
New honda city e hev delivery starts price features engine details
Story first published: Wednesday, May 25, 2022, 10:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X