अक्टूबर 2022 में इन कारों ने दी बाजार में दस्तक, इलेक्ट्रिक एसयूवी से लेकर एक्सयूवी300 टर्बो मॉडल तक है शामिल

अक्टूबर 2022 में भारत में बहुत से मॉडल नहीं आये हैं लेकिन कुछ जरूरी मॉडल आये हैं और इनकी जानकारी हम आपके लिए लेकर आये हैं। इसमें बीवायडी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एटो 3 से लेकर निसान की तीन नई एसयूवी व महिंद्रा की एक्सयूवी300 की टर्बो मॉडल शामिल है। इसमें से कुछ मॉडल्स की बिक्री जल्द ही शुरू की जा सकती है।

1. बीवायडी एटो 3

1. बीवायडी एटो 3

भारतीय बाजार में एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर दिया गया है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है तथा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 50,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू करेगी।कंपनी के दावे के अनुसार, एटो 3 सिंगल चार्ज पर 521 किलोमीटर (ARAI प्रमाणित) की रेंज दे सकती है।

न्यू कार लॉन्च अक्टूबर 2022 इलेक्ट्रिक बीवायडी एटो 3 एक्सयूवी300 टर्बो निसान एसयूवी

बीवायडी एटो 3 में कंपनी ने 60.48 kWh की ब्लेड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे डीसी फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से महज 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, रेगुलर एसी होम चार्जर को इसे चार्ज होने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा।

2. महिंद्रा एक्सयूवी300टर्बोस्पोर्ट

2. महिंद्रा एक्सयूवी300टर्बोस्पोर्ट

महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो को भारत में 10.35 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। नया 1.2-लीटर T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन एक्सयूवी300 के साथ उपलब्ध सबसे पॉवरफुल इंजन है, जो मौजूदा 1.2 टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजनों में सबसे ऊपर है।

न्यू कार लॉन्च अक्टूबर 2022 इलेक्ट्रिक बीवायडी एटो 3 एक्सयूवी300 टर्बो निसान एसयूवी

एक्सयूवी300 टर्बो को तीन ट्रिम्स - W6, W8 और W8(O) पर उपलब्ध कराया गया है। एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट का 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 130 बीएचपी पॉवर के साथ 230 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ओवरबूस्ट फंक्शन के साथ इसका टॉर्क 250 एनएम तक है। टर्बो-पेट्रोल यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

3. निसान एसयूवी

3. निसान एसयूवी

कंपनी ने भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारत में अपनी तीन नई एसयूवी एक्स-ट्रेल, कैशकाई और जूक को पेश किया है। यह तीनों एसयूवी कंपनी के इंटरनेशनल मॉडल हैं जिन्हें कंपनी बाहर से आयात करेगी। जापानी ब्रांड के अनुसार, कंपनी ने तीनों वाहनों का खुलासा किया है जिनमें से दो एसयूवी का परीक्षण चल रहा है, वहीं कंपनी एक्स-ट्रेल को पहले लॉन्च करेगी।

न्यू कार लॉन्च अक्टूबर 2022 इलेक्ट्रिक बीवायडी एटो 3 एक्सयूवी300 टर्बो निसान एसयूवी

निसान एक्स-ट्रेल कंपनी की प्रीमियम एसयूवी है, जो 5-सीट या 7-सीट मॉडलों में उपलब्ध की जाएगी। भारत में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडिएक से होगा। नवीनतम संस्करण रेनॉल्ट-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ विदेशों में बेचा जा रहा है।

न्यू कार लॉन्च अक्टूबर 2022 इलेक्ट्रिक बीवायडी एटो 3 एक्सयूवी300 टर्बो निसान एसयूवी

निसान कैशकाई 5-सीटर एसयूवी है जो एक्स-ट्रेल से थोड़ी छोटी है और विश्व स्तर पर जीप कम्पास व हुंडई टक्सन को टक्कर देती है। एक्स-ट्रेल के समान मूल आधार का उपयोग करते हुए, तीसरी पीढ़ी के कैशकाई में टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और ई-पावर वेरिएंट का विकल्प भी दिया गया है।

न्यू कार लॉन्च अक्टूबर 2022 इलेक्ट्रिक बीवायडी एटो 3 एक्सयूवी300 टर्बो निसान एसयूवी

भारत में निसान जूक के लॉन्च होने की सबसे कम संभावना है। निसान का कहना है कि इसे केवल प्रदर्शित करने के लिए लोगों के सामने लाया गया था। निसान जूक का डिजाइन काफी मॉडर्न और फंकी है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो युवा ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आएगी। यह 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित है। यह एसयूवी टोयोटा हाईराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के टक्कर की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New cars launched in october 2022 byd atto 3 mahindra xuv300 turbo nissan suvs details
Story first published: Thursday, October 27, 2022, 11:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X