कार बिक्री सितंबर 2022: नए लॉन्च हुए कारों की कैसी रही बिक्री? जानें आंकड़ें

बीते कुछ महीनों में कई नए मॉडल लॉन्च किये गये है और ऐसे में हम आपके लिए इनकी सितंबर 2022 में बिक्री की जानकारी लेकर आये हैं। इसमें सिट्रोन की कॉम्पैक्ट सी3, मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा, मारुति सुजुकी की नई अल्टो, महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो व हुंडई की नई टक्सन शामिल है। सभी मॉडल्स को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

1. मारुति अल्टो

1. मारुति अल्टो

नए अल्टो के10 को एक नए अवतार में ला दिया गया है जिस वजह से इसे ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। मारुति की अल्टो के10 की सितंबर महीने में 24,844 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 12,143 यूनिट के मुकाबले 105% व अगस्त महीने के 14,388 यूनिट के मुकाबले 73% बेहतर है। यह पहले से मॉडर्न लुक के साथ लायी गयी है।

2. सिट्रोन सी3

2. सिट्रोन सी3

सिट्रोन सी3 को भारतीय बाजार में 20 जुलाई को लाया गया है और उसी दिन से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी थी। सितंबर महीने में कंपनी ने सिट्रोन सी3 के 1354 यूनिट बेचीं है और अगस्त महीने महीने में इसकी 825 यूनिट बेचीं गयी थी। कंपनी के इस मॉडल को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और ऐसे में सिंतबर महीने में बम्पर डिलीवरी होने की उम्मीद की जा रही है।

3. मारुति ब्रेजा

3. मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा को नए अवतार में लाने जाने के बाद से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इसकी बुकिंग 70,000 के पार चली गयी है। कंपनी ने इस एसयूवी के नए मॉडल को जुलाई महीने के पहले दिन लाया था। सितंबर महीने में इसकी 15,445 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले सितंबर के 1874 यूनिट के मुकाबले 724% अधिक है, वहीं अगस्त 2022 के 15,193 यूनिट के मुकाबले 2% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

4. महिंद्रा स्कॉर्पियो

4. महिंद्रा स्कॉर्पियो

स्कॉर्पियो एन व स्कॉर्पियो क्लासिक को लाये जाने के बाद इसकी बिक्री में शानदार वृद्धि है। बुकिंग के आंकड़ें भले ही 1 लाख पार हो गये है लेकिन डिलीवरी उस अनुसार नहीं हो पा रही है। सिंतबर महीने में इसकी 9536 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले सिंतबर के 2588 यूनिट के मुकाबले 268% अधिक है, वहीं अगस्त 2022 के 7056 यूनिट के मुकाबले 35% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

5. हुंडई टक्सन

5. हुंडई टक्सन

हुंडई टक्सन को हाल ही में एक नए अवतार में लाया गया है और कंपनी की इस मॉडल को लॉन्च के पहले ही 3000 मिल चुकी थी। हुंडई टक्सन को 27.70 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। सिंतबर महीने में इसकी 419 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले अगस्त के 139 यूनिट के मुकाबले 201% अधिक है, वहीं अगस्त 2022 के 343 यूनिट के मुकाबले 22% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

कार बिक्री सितंबर 2022: नए लॉन्च हुए कारों की कैसी रही बिक्री? जानें आंकड़ें

हुंडई टक्सन की बुकिंग जुलाई महीने में ही शुरू कर दी गयी थी और इसे 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर कंपनी की वेबसाइट व डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। कंपनी के इस कार को अनुमान से कम 27.70 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 34.39 लाख रुपये तक जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New car sales september 2022 alto brezza c3 details
Story first published: Monday, October 10, 2022, 14:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X