नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW India अपनी अपडेटेड BMW X4 Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपनी फ्लैगशिप X सीरीज SUV की BMW X4 Black Edition को भी भारत में लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने BMW X4 Black Edition की बुकिंग भारतीय बाजार के लिए शुरू कर दी है।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

जो ग्राहक नई BMW X4 Black Edition को खरीदना चाहते हैं, वो BMW India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे 50,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक कर सकते हैं। बता दें कि नई BMW X4 Facelift की लॉन्च को लेकर कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

दूसरी-जनरेशन की BMW X4 Facelift को पिछले साल BMW X3 Facelift के साथ वैश्विक तौर पर पेश किया गया था। इस मिड-लाइफ अपडेट ने SUV में ध्यान देने योग्य बदलाव किए, जिसमें नई हेडलाइट्स, रिशेप्ड बंपर, यूनिफाइड किडनी ग्रिल, शार्प और स्लिमर रियर लाइट्स, नए एग्जॉस्ट टिप्स और नए अलॉय व्हील शामिल हैं।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

वहीं दूसरी ओर भारत में आने वाली BMW X4 Black Edition की बात करें तो, BMW India इस कार को दो पेंट विकल्पों के साथ पेश करेगी। इनमें रंग विकल्पों में ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सैफायर X4 xDrive 30i M स्पोर्ट और xDrive30d MSport ट्रिम्स में दिए जाएंगे।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

इसमें 20-इंच के जेट ब्लैक एम स्पोर्ट अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसमें मिलने वाले इंटीरियर की बात करें तो इसमें ताज़ा केबिन भी मिड-लाइफ फेसलिफ्ट का हिस्सा है, जिसमें खासकर इसका फेसिया है। जानकारी के अनुसार भारत-स्पेक BMW X4 लाल कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ प्रीमियम लेदर वर्नास्का अपहोल्स्ट्री के साथ आएगी।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

इसके अलावा BMW इस कार में 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, BMW लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, हाई-फाई साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन तापमान कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग के छह रंग शामिल हैं।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

आपको बता दें कि जून 2021 में पेश की गई, तीसरी जनरेशन की BMW X4 Facelift के एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किये गए हैं। इसमें नए शार्प हेडलैंप, एक नई और एकीकृत किडनी ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर और स्लिमर रियर लाइट मिलते हैं।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

फीचर्स की बात करें तो, BMW इस स्पोर्टी एसयूवी में एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, टीपीएमएस, सीबीसी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी, डायनेमिक डैम्पर कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसी सुविधाएं देगी।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

नई BMW X4 एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में पेश की जाएगी। पेट्रोल मॉडल में इसे 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, ट्विन-टर्बो, पेट्रोल इंजन में उपलब्ध किया जाएगा। यह इंजन 248 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

डीजल मॉडल में यह 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 282 बीएचपी की पॉवर और 650 न्यूटन मीटर टॉर्क का उत्पादन करता है। दोनों इंजन स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े होंगे। लॉन्च होने के बाद, नई BMW X4 भारत में Mercedes-Benz GLC Coupe को टक्कर देगी।

नई BMW X4 Black Edition की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें कितने बुक कर सकते हैं यह कार

हाल ही में BMW ने 2022 X3 को डीजल इंजन में लॉन्च किया है। यह कार अब पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध हो गयी है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो 188 बीएचपी का पॉवर के साथ 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New bmw x4 black edition pre launch booking starts expected launch soon details
Story first published: Friday, February 25, 2022, 16:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X