Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
Asia Cup 2022: सुपर-4 में भारत ने की जीत से शुरुआत, जापान को 2-1 से हराया
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Audi की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर चलेगी 700 किमी, भरी है बेहतर लग्जरी फीचर्स से
लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने हाल ही में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार Audi A6 Avant E-Tron का खुलासा कर दिया है। जब इस इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन शुरू होगा तो कंपनी इसे लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट पेश करेगी। नई Audi A6 Avant E-Tron की लॉन्च के साथ ही यह कार कंपनी के मॉडल लाइन-अप में एक प्रमुख नई इलेक्ट्रिक कार होगी।

इससे पहले कार निर्माता कंपनी ने Audi A6 E-Tron कॉन्सेप्ट का खुलासा किया था। कंपनी ने दावा किया था कि यह इलेक्ट्रिक कार प्रति चार्ज 643 किमी की ड्राइविंग रेंज देने वाली है। अब कंपनी ने Audi A6 Avant E-Tron कॉन्सेप्ट पेश किया है, जिससे यह पता चलता है कि कार कैसी दिखेगी।

नई Audi A6 Avant E-Tron के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस कार को एक लंबी छत और लंबा फ्रंट ओवरहैंग दिया है, जिसके साथ इसमें एक लंबी बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें एक सिंगल-फ्रेम ग्रिल दिया गया है, जो फ्लैट हेडलाइट बेजल्स के साथ देखने को मिलता है।

इस कार में कंपनी ने ब्रेक और पावरट्रेन को ठंडा करने के लिए एयर इंटेक भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि नई Audi A6 Avant E-Tron का फ्रंट एंड कंपनी की अन्य E-Tron मॉडल जैसा ही रखा गया है। इसमें सिग्नेचर हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल के साथ बॉडी प्लेट दिया गया है।

इसके अलावा इसकी फ्रंट ग्रिल के दोनों किनारों पर मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स और पीछे की ओर एलईडी टेललाइट्स लगाई गई हैं। नई Audi A6 Avant E-Tron के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 100 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करता है।

इस बैटरी पैक की मदद से यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 700 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। नई Audi A6 Avant E-Tron को 270kW पावर सोर्स से चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह सिर्फ 10 मिनट में 300 किमी की रेंज प्रदान करने के लिए चार्ज हो सकती है।

जानकारी के अनुसार जर्मन कार निर्माता कंपनी की नई Audi A6 Avant E-Tron इलेक्ट्रिक कार को यूरोपीय संघ और अमेरिका में ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारेगी या नहीं, हालांकि इसकी संभावना कम ही है।

बता दें कि बीते माह की शुरुआत में ही Audi India ने भारतीय बाजार में अपनी 2022 Audi Q7 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को 79.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा था। Audi Q7 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी शामिल हैं।