नई 2022 Maruti Suzuki Brezza के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जानें कितना मिलेगा पावर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India अपनी अपडेटेड 2022 Maruti Suzuki Brezza को 30 जून को पेश करने वाली है। अब तक कंपनी ने नई Brezza के कुछ टीजर जारी कर इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दी है, वहीं इसके अलावा भी इस कार के बारे में कई अन्य जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

नई 2022 Maruti Suzuki Brezza के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जानें कितना मिलेगा पावर

अब इसकी लॉन्च से पहले, ICAT, मानेसर द्वारा जारी टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट के माध्यम से 2022 Maruti Suzuki Brezza हाइब्रिड एसयूवी वेरिएंट और पावरट्रेन विकल्पों के बारे में जानकारी सामने आई है। जैसा पहले भी बताया जा रहा था कि नई Brezza में कंपनी नया 1.5-लीटर K15C इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

नई 2022 Maruti Suzuki Brezza के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जानें कितना मिलेगा पावर

बता दें कि इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी फेसलिफ़्टेड Maruti Ertiga और Maruti XL6 में भी किया गया है। बता दें कि इसका पावर और टॉर्क आउटपुट Maruti Ertiga के समान है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

नई 2022 Maruti Suzuki Brezza के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जानें कितना मिलेगा पावर

वहीं इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर अतिरिक्त 3 बीएचपी की पावर का उत्पन्न करती है। गियरबॉक्स विकल्पों की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि 2022 Maruti Suzuki Brezza को कुल 10 वेरिएंट में उतारा जा सकता है।

नई 2022 Maruti Suzuki Brezza के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जानें कितना मिलेगा पावर

इन 10 वेरिएंट्स में 7 मैनुअल वेरिएंट और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स हो सकते हैं। मैनुअल वेरिएंट्स विकल्पों में जहां LXI, LXI (O), VXI, VXI (O), ZXI, ZXI (O) और ZXI+ शामिल हैं, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट्स विकल्पों VXI, ZXI और ZXI+ वेरिएंट्स शामिल हैं।

नई 2022 Maruti Suzuki Brezza के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जानें कितना मिलेगा पावर

आकार की बात करें तो नई 2022 Maruti Suzuki Brezza काफी हद तक अपने मौजूदा मॉडल के जैसी ही है। इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी, ऊंचाई 1,685 मिमी है, जबकि इसके व्हीलबेस को 2,500 मिमी का रखा गया है। नए मॉडल की ऊंचाई मौजूदा मॉडल (1,640 मिमी) से ज्यादा रखी गई है।

नई 2022 Maruti Suzuki Brezza के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जानें कितना मिलेगा पावर

जहां इसके मैनुअल वेरिएंट के लिए इस कार का ग्रॉस वेट 1,640 किलोग्राम होगा, वहीं ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए नई Brezza का वजन 1,680 किलोग्राम होने वाला है। इसके हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-होल्ड असिस्ट और रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

नई 2022 Maruti Suzuki Brezza के हाइब्रिड इंजन की जानकारी आई सामने, जानें कितना मिलेगा पावर

इसके अलावा नई Maruti Brezza के टॉप-स्पेक ZXi+ वेरिएंट में छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, वहीं इसके निचले ZXi वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा भी कंपनी इसमें कई अन्य सुरक्षा फीचर्स देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New 2022 maruti suzuki brezza hybrid engine power output revealed details
Story first published: Tuesday, June 28, 2022, 14:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X