Just In
- 5 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 7 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 7 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 8 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
क्रुणाल पांड्या को धोकर आई हिम्मत, रजत पाटीदार ने खोला विस्फोटक पारी का राज
- Movies
राजीव कपूर के निधन के बाद इंटरनेट पर छाई 'तुलसीदास जूनियर', 30 साल का लंबा सफर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक भारत में 47.20 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें रेंज, चार्जिंग टाइम
MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक कार को 47.20 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गयी थी और लॉन्च के पहले ही यह पूरी तरह से बिक गयी है। कंपनी मार्च में पहले बैच की डिलीवरी करने वाली है तथा जल्द ही नए बैच की बुकिंग भी शुरू करने वाली है।

इसके पहले बैच में कंपनी ने 30 यूनिट्स को शामिल किया था। जब नए बैच की बुकिंग शुरू होगी तो इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 1 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकेगा। इसके पहले बैच की पूरी 30 यूनिट्स महज 2 घंटे में ही पूरी बुक हो गई थी। Mini Electric का डिजाइन Mini Cooper की तरह ही रखा गया है, हालांकि इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे।

इन बदलावों में सबसे प्रमुख एक नकली फ्रंट ग्रिल होगी, जो कार एयरोडायनामिक बनाएगी। इस हैचबैक को एक नया स्वरूप देने के लिए इनमें से कुछ पेंट स्कीमों को आकर्षक पीले रंग के एक्सेंट बार और मिनी इलेक्ट्रिक बैज से सुसज्जित किया गया है। Mini ने इंटीग्रेटेड सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ गोल हेडलाइट्स को बरकरार रखा है। इलेक्ट्रिक हॉट हैचबैक में पीले रंग के रिम्स के साथ एक नया 17-इंच का कोरोना स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील डिजाइन भी दिया गया है।

यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। इसके अलावा कार के पिलर्स को सभी कलर ट्रिम्स में ब्लैक रखा गया है, जो कार को एक अच्छा कंट्रास्ट देता है। MINI Electric 3-डोर वाली कूपे है जो गो-कार्ट वाला एक्सपीरिएंस प्रदान करती है। यह तुरंत ही टार्क प्रदान करती है व शून्य उत्सर्जन प्रदान करती है। इस वजह से इस इलेक्ट्रिक कार में एग्जॉस्ट भी देखनें को नहीं मिलेगा।

यह कार 184 hp के पॉवर के साथ 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, जिस वजह से सिर्फ 7.3 सेकंड में 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। यह MINI Electric एक अलग ही ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। इसमें 32.6 kWh क्षमता की बैटरी लगाई गयी है जिस वजह से यह छोटी इलेक्ट्रिक कार 270 किमी तक ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक कार को कुल चार रंग विकल्प पेश किया जाएगा।

इन कलर ऑप्शन्स में वाइट सिल्वर, मिडनाईट ब्लैक, मूनवाक ग्रे व ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने कहा था कि पहले बैच की डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू की जायेगी लेकिन अब ग्राहक को इससे पहले ही मार्च में पहले बैच की कारें सौंपी जायेगी। यह कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है, जिसे CBU के तौर पर सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट के रूप में उतारा गया है।

MINI Cooper SE, BMW Group की ओर से भारत में बिक्री के लिए जाने वाली पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते ट्रेंड को देखतें हुए कंपनी ने इसे सीमित संख्या में इसे भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस कार के साथ अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रख दिया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
कंपनी ने इस कार को आधिकारिक तौर पर साल 2019 में पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2021 के अंत से इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू की थी, ऐसे में देखा जा सकता है कंपनी की पहली कार को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।