Just In
- 1 hr ago
Mahindra Scorpio-N के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, यहां जानें
- 2 hrs ago
दिल्ली में 7,500 रुपये सस्ती हो गई हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल, कार्गो ई-साइकिल पर भी भारी डिस्काउंट
- 3 hrs ago
2022 Kawasaki Versys 650 जल्द आने वाली है भारत में, कंपनी ने जारी किया टीजर
- 3 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत में 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें बुकिंग, वैरिएंट, फीचर्स, इंजन
Don't Miss!
- News
छात्रा को लगा पीरियड का दर्द है, टॉयलेट गयी तो हो गया बच्चा, डॉक्टर भी मान रहे चमत्कार
- Travel
भारत में प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर
- Education
BSSC 1st Inter Level Result 2014 Merit List Download बिहार 1st इंटर लेवल रिजल्ट 2014 मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें
- Finance
खुशखबरी: 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी भारतीय GDP, जानिए किसने कहा
- Lifestyle
पार्टनर की कम हाइट का फिजिकल रिलेशन पर पड़ता है कोई असर? जानें फायदे और नुकसान
- Movies
आर माधवन से इसरो के प्रतिभाशाली नंबी नारायणन बनने के लिए 18 घंटे में किया ये बड़ा काम, देखिए VIDEO
- Technology
Youtube Trick: बैकग्राउंड में कैसे चलाएं वीडियो?
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक की डिलीवरी भारत में हुई शुरू, जानें क्या है कीमत व रेंज
MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक को फरवरी 2022 के अंत में लाया गया है और अब इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी है। कंपनी ने इसके पहले बैच की डिलीवरी शुरू की है तथा आने वाले दिनों में नए बैच के बुकिंग शुरू होने की घोषणा की जा सकती है. बतातें चले कि लॉन्च के समय ही पूरी तरह से बिक गयी थी क्योकि इसकी बुकिंग बहुत पहले ही शुरू कर दी गयी थी।

MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक को केरल में भी डिलीवर किया गया है, सामने आई तस्वीर में इसे काले रंग में देखा जा सकता है और इस रंग विकल्प में बेहद आकर्षक लग रही है। साथ ही अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ इसमें भी ग्रीन रजिस्ट्रेशन प्लेट देखनें को मिलते हैं. इसके ओआरवीएम व पहियों पर पीले एक्सेंट देखनें को मिलते हैं जो इसे और भी प्रीमियम लुक देते हैं।

रेग्युलर वैरिएंट के मुकाबले इलेक्ट्रिक मॉडल में कुछ बदलाव किये गये हैं। इन बदलावों में सबसे प्रमुख एक नकली फ्रंट ग्रिल होगी, जो कार एयरोडायनामिक बनाएगी। इस हैचबैक को एक नया स्वरूप देने के लिए इनमें से कुछ पेंट स्कीमों को आकर्षक पीले रंग के एक्सेंट बार और मिनी इलेक्ट्रिक बैज से सुसज्जित किया गया है। Mini ने इंटीग्रेटेड सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ गोल हेडलाइट्स को बरकरार रखा है।

जैसा कि हमनें बताया इस इलेक्ट्रिक हॉट हैचबैक में पीले रंग के रिम्स के साथ एक नया 17-इंच का कोरोना स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील डिजाइन भी दिया गया है। इसके अलावा कार के पिलर्स को सभी कलर ट्रिम्स में ब्लैक रखा गया है, जो कार को एक अच्छा कंट्रास्ट देता है। यह इलेक्ट्रिक कार 3-डोर वाली कूपे है और इसकी कॉम्पैक्ट डिजाईन इसे आर भी बेहतर बनाती है।

यह कार 184 hp के पॉवर के साथ 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, जिस वजह से सिर्फ 7.3 सेकंड में 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। यह MINI Electric एक अलग ही ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। इसमें 32.6 kWh क्षमता की बैटरी लगाई गयी है जिस वजह से यह छोटी इलेक्ट्रिक कार 270 किमी तक ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

MINI Cooper SE को कुल चार रंग विकल्प में लाया गया है, इसमें वाइट सिल्वर, मिडनाईट ब्लैक, मूनवाक ग्रे व ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन शामिल है, सामने आई तस्वीर में मिडनाईट ब्लैक को देखा जा सकता है। यह कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है, जिसे CBU के तौर पर सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट के रूप में उतारा गया है।

बात करें डिलीवरी की तो कंपनी इसे अप्रैल में शुरू करने वाली थी लेकिन मार्च में ही शुरू कर दी गयी है। इसके पहले बैच में कंपनी ने 30 यूनिट्स को शामिल किया था। जब नए बैच की बुकिंग शुरू होगी तो इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 1 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकेगा। इसके पहले बैच की पूरी 30 यूनिट्स महज 2 घंटे में ही पूरी बुक हो गई थी।

MINI Cooper SE, BMW Group की ओर से भारत में बिक्री के लिए जाने वाली पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते ट्रेंड को देखतें हुए कंपनी ने इसे सीमित संख्या में इसे भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस कार के साथ अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रख दिया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू कर दी गयी है और सिर्फ सीमित ग्राहकों को ही यह मिल पायी है। अब देखना होगा कंपनी अगले बैच को कब लाती है और कितनी यूनिट लाती है।
Image Courtesy: Instagram