एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रक एसयूवी का किया खुलासा, फुल चार्ज पर चलेगी 400 किलोमीटर

एमजी मोटर ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया है। इसे इसी साल वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने टीजर में इस कार की झलक दिखाई है जिससे इसकी कुछ सीमित जानकारियां सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार एमजी4 (MG4) हो सकती है जो वर्तमान में एमजी द्वारा बेचीं जा रही ZS EV से अधिक एनर्जी एफिशिएंट और ज्यादा रेंज ऑफर करेगी।

एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रक एसयूवी का किया खुलासा, फुल चार्ज पर चलेगी 400 किलोमीटर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार में ब्लैक प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, 17-इंच अलॉय व्हील्स, बॉडी शोल्डर लाइन, शार्प टेल लाइट और ब्लैक रूफ दिया गया है। इस एसयूवी की लंबाई 4,300 मिमी है। बताया जाता है कि एमजी4 इलेक्ट्रिक एसयूवी खासतौर पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूरोप के बाजार को ध्यान में रख कर तैयार की जाएगी। कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल के चौथे तिमाही में यूके में पेश करने की योजना बना रही है।

एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रक एसयूवी का किया खुलासा, फुल चार्ज पर चलेगी 400 किलोमीटर

एमजी4 इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी की 'एमजी इलेक्ट्रिक फॉर ऑल' (MGElectricforAll) योजना के तहत पेश की गई है। जानकारों का मानना है कि कंपनी बजट इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को लक्षित कर रही है, इसलिए एमजी4 एक किफायती प्राइस रेंज पर लॉन्च की जाएगी।

एमजी मोटर इंडिया ने पहले कहा था कि वह भारत में इस साल एक किफायती इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं कहा है कि वह एमजी4 को भारत में भी लॉन्च करेगी या नहीं। एमजी मोटर भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV की बिक्री कर रही है, जो पिछले दो सालों से भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रक एसयूवी का किया खुलासा, फुल चार्ज पर चलेगी 400 किलोमीटर

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एमजी4 का मुकाबला किया ईवी6 (Kia EV6) और फॉक्सवैगन आईडी3 (Volkswagen ID.3) से होगा। एमजी4 इलेक्ट्रिक एसयूवी के 61.1 kWh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 154 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 260 न्यूटन मीटर की अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रक एसयूवी का किया खुलासा, फुल चार्ज पर चलेगी 400 किलोमीटर

अपने पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से एमजी4 केवल 7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं फुल चार्ज पर यह 400 किलोमीटर की ड्राइव रेंज दे सकती है।

एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रक एसयूवी का किया खुलासा, फुल चार्ज पर चलेगी 400 किलोमीटर

भारत में एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की बात करें तो, पिछले साल कंपनी ने भारत में 145 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,798 यूनिट कारों की बिक्री की थी। 2020 में कंपनी ने 1,142 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज कराई थी। भारतीय बाजार में एमजी मोटर्स अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV की बिक्री कर रही है। इसे जनवरी 2020 को लॉन्च किया गया था। वहीं कंपनी ने 2021 में इसके फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया था।

एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रक एसयूवी का किया खुलासा, फुल चार्ज पर चलेगी 400 किलोमीटर

कंपनी ZS EV को दो वेरिएंट्स- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश करती है। MG ZS EV की कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी जेडएस ईवी में 44.5 kWh का आईपी6 प्रमाणित बैटरी लगाई गई है जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 6-8 घंटे का समय लगता है। सिंगल चार्ज पर यह 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार 8 सेकंड में पकड़ लेती है। कार में तीन ड्राइविंग मोड के साथ रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg4 electric suv teased features specifications range details
Story first published: Thursday, February 24, 2022, 17:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X