Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 5 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
एमजी मोटर ने नई इलेक्ट्रक एसयूवी का किया खुलासा, फुल चार्ज पर चलेगी 400 किलोमीटर
एमजी मोटर ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर जारी किया है। इसे इसी साल वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने टीजर में इस कार की झलक दिखाई है जिससे इसकी कुछ सीमित जानकारियां सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार एमजी4 (MG4) हो सकती है जो वर्तमान में एमजी द्वारा बेचीं जा रही ZS EV से अधिक एनर्जी एफिशिएंट और ज्यादा रेंज ऑफर करेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार में ब्लैक प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, 17-इंच अलॉय व्हील्स, बॉडी शोल्डर लाइन, शार्प टेल लाइट और ब्लैक रूफ दिया गया है। इस एसयूवी की लंबाई 4,300 मिमी है। बताया जाता है कि एमजी4 इलेक्ट्रिक एसयूवी खासतौर पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) और यूरोप के बाजार को ध्यान में रख कर तैयार की जाएगी। कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल के चौथे तिमाही में यूके में पेश करने की योजना बना रही है।

एमजी4 इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी की 'एमजी इलेक्ट्रिक फॉर ऑल' (MGElectricforAll) योजना के तहत पेश की गई है। जानकारों का मानना है कि कंपनी बजट इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को लक्षित कर रही है, इसलिए एमजी4 एक किफायती प्राइस रेंज पर लॉन्च की जाएगी।
एमजी मोटर इंडिया ने पहले कहा था कि वह भारत में इस साल एक किफायती इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं कहा है कि वह एमजी4 को भारत में भी लॉन्च करेगी या नहीं। एमजी मोटर भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV की बिक्री कर रही है, जो पिछले दो सालों से भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एमजी4 का मुकाबला किया ईवी6 (Kia EV6) और फॉक्सवैगन आईडी3 (Volkswagen ID.3) से होगा। एमजी4 इलेक्ट्रिक एसयूवी के 61.1 kWh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 154 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 260 न्यूटन मीटर की अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

अपने पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से एमजी4 केवल 7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं फुल चार्ज पर यह 400 किलोमीटर की ड्राइव रेंज दे सकती है।

भारत में एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की बात करें तो, पिछले साल कंपनी ने भारत में 145 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,798 यूनिट कारों की बिक्री की थी। 2020 में कंपनी ने 1,142 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज कराई थी। भारतीय बाजार में एमजी मोटर्स अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV की बिक्री कर रही है। इसे जनवरी 2020 को लॉन्च किया गया था। वहीं कंपनी ने 2021 में इसके फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया था।

कंपनी ZS EV को दो वेरिएंट्स- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश करती है। MG ZS EV की कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी जेडएस ईवी में 44.5 kWh का आईपी6 प्रमाणित बैटरी लगाई गई है जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 6-8 घंटे का समय लगता है। सिंगल चार्ज पर यह 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार 8 सेकंड में पकड़ लेती है। कार में तीन ड्राइविंग मोड के साथ रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।