30 जून तक मुफ्त में चार्ज करें एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फ्री चार्जिंग ऑफर किया एक्सटेंड

एमजी इंडिया ने जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी (MG ZS EV) के ग्राहकों के लिए फ्री कार चार्जिंग की सुविधा को इस साल 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। अब एमजी जेडएस ईवी के ग्राहक कम्पेटिबल फॉर्टम चार्जिंग स्टेशन पर अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 30 जून तक मुफ्त में चार्ज करने का लाभ ले सकते हैं। यह ऑफर सभी नए और पुराने जेडएस ईवी के मालिकों के लिए लागू है और उन्हें सभी Fortum फास्ट चार्जर पर अपने वाहनों को फास्ट चार्ज करने की अनुमति देगा।

30 जून तक मुफ्त में चार्ज करें एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फ्री चार्जिंग ऑफर किया एक्सटेंड

एमजी इंडिया फॉर्टम की साझेदारी में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए 50kW DC फास्ट चार्जर उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने इस तरह का पहला चार्जर गुरुग्राम में अपने शोरूम में स्थापित किया था जिसके बाद कंपनी ने गुरुग्राम के अन्य शोरूम में भी फास्ट चार्जर उपलब्ध किये। कंपनी अन्य शहरों में भी 50kW DC फास्ट चार्जर उपलब्ध करवा रही है।

30 जून तक मुफ्त में चार्ज करें एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फ्री चार्जिंग ऑफर किया एक्सटेंड

एमजी का कहना है कि जेडएस ईवी के ग्राहक कितनी बार भी फॉर्टम फास्ट चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कोई सीमा नहीं है। फ्री फास्ट चार्जिंग का ऑफर फोर्टम चार्ज और ड्राइव इंडिया ऐप या आरएफआईडी के माध्यम से मान्य है। MG का कहना है कि ZS EV के इच्छुक मालिक भी इस ऑफर के लिए डीलरशिप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

30 जून तक मुफ्त में चार्ज करें एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फ्री चार्जिंग ऑफर किया एक्सटेंड

एमजी इंडिया ने पिछले महीने भारत में जेडएस ईवी के नए मॉडल को एक्सटेंडेड 50.3kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया। यह कार अब अधिक ड्राइव रेंज और कुछ नए फीचर्स के साथ उपलब्ध की गई है। जेडएस ईवी को दो वैरिएंट एक्सक्लूसिव और एक्साइट में पेश किया गया है। यह भारतीय बाजार में 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

30 जून तक मुफ्त में चार्ज करें एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फ्री चार्जिंग ऑफर किया एक्सटेंड

नई MG ZS EV पूरी तरह नए डिजाइन के साथ पेश की गई है। इसके सामने कवर्ड फ्रंट ग्रिल और फ्रंट लोगो के बायीं तरफ चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। कार में नए डिजाइन का सनरूफ, 17-इंच अलॉय व्हील्स, रिडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर और नए डिजाइन का टेल लाइट दिया गया है। अन्य कॉस्मेटिक अपडेट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ इंटीग्रेटेड स्लीक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और ब्लैक साइड बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं।

30 जून तक मुफ्त में चार्ज करें एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फ्री चार्जिंग ऑफर किया एक्सटेंड

इंटीरियर में बदलाव की बात करें तो नई MG ZS EV में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कुछ मामूली बदलावों को छोड़ दें तो MG ZS EV का केबिन पुराने मॉडल के सामान है। नई MG ZS EV एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 461 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।

30 जून तक मुफ्त में चार्ज करें एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फ्री चार्जिंग ऑफर किया एक्सटेंड

इसमें लगा परमानेंट मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर 176 पीएस का अधिकतम पावर प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8 सेकेंड में ही 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। नई ZS EV को 7.4kW के चार्जर से चार्ज होने में 8.5 से 9 घंटे का समय लगता है, वहीं 50 kW सीसीएस चार्जर से यह सिर्फ 60 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो जाती है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की खरीद पर होम चार्जर भी प्रदान करती है जिसे घर या ऑफिस कहीं पर भी लगाकर कार को चार्ज किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg zs ev free charging offer extended till 30th june details
Story first published: Monday, April 4, 2022, 17:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X