Just In
- 47 min ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 2 hrs ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 2 hrs ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 3 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- Technology
'हर घर तिरंगा': मात्र 25 रुपये में घर ले आए देश की शान, जानिए कैसे
- Movies
आमिर खान ने कंफर्म कर दिया लाल सिंह चड्ढा में शाहरूख खान का कैमियो, बताई कैमियो की खास वजह
- News
तेजी से घट रही इस देश की आबादी, 1950 के बाद आया सबसे बड़ा जनसंख्या का संकट
- Finance
Digital Lending : आरबीआई ने तय किये नियम, अब ऐसे मिलेगा पैसा
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Education
UPSC NDA NA Admit Card 2022 Download यूपीएससी एनडीए एनए एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हो जाइये तैयार! आ रही है एमजी मोटर की सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर
एमजी मोटर इंडिया भारत में बहुत जल्द एक नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। ब्रिटिश कार निर्माता ने खुलासा किया है कि वह भारत में बजट रेंज की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट राजीव छाबा ने मिंट मोबिलिटी कॉन्क्लेव में खुलासा किया है एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12-16 लाख रुपये के बीच हो सकती है जो भारतीय ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प होगी।

हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि अगली इलेक्ट्रिक कार किस सेगमेंट में उतारी जाएगी और उसके क्या स्पेसिफिकेशन होंगे। फिलहाल एमजी मोटर इंडिया भारत में जेडएस ईवी (MG ZS EV) की बिक्री कर रही है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी और हुंडई कोना ईवी को टक्कर देती है।

छाबा ने कहा कि भारत में हर महीने तकरीबन 3000-4000 इलेक्ट्रिक कारें बिक रही हैं। ऐसे में एमजी को बाजार के सकारात्मक दृष्टिकोण का लाभ उठाना चाहिए। आपको बात दें कि एमजी ने हाल ही में अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक कार एमजी4 को पेश किया है जिसे इस साल के अंत तक कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।

एमजी4 यूरोप में कंपनी की किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी की योजना एक साल में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 1,50,000 यूनिट्स बेचने की है। कहा जा रहा है कि एमजी4 को भारत में भी बजट इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

एमजी4 की बात करें तो, यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। इसे दो बैटरी ऑप्शन - 51 kWh और 64 kWh में लाया जा सकता है।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। बाजार में सबसे अधिक मांग दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की है जिसके बाद तीनपहिया और चारपहिया वाहनों की मांग है। हाल के दिनों में ईंधन की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से ग्राहकों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ा है। कोरोना महामारी के चलते भी परिवहन के व्यक्तिगत संसाधनों की मांग बढ़ी है। इसका सीधा फायदा टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों को हुआ है।

वहीं देश में कुछ गिनी चुनी कंपनियां ही इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं। देश में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी निर्माता और विक्रेता है। कंपनी हर महीने लगभग 3,500 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही है। वहीं एमजी मोटर हर महीने जेडएस ईवी की लगभग 1,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल रही है। एमजी अपनी जेडएस ईवी की 5,000 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।

भारत में ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, वोल्वो, बीएमडब्ल्यू और पॉर्श जैसी लग्जरी कार ब्रांड्स में भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को उतार दिया है। वहीं, कोरियाई निर्माता किया ने हाल ही में ईवी6 (Kia EV6) को लॉन्च किया है, जो हुंडई कोना ईवी को टक्कर देती है। किया ईवी6 को 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।