एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लॉन्च, टियागो ईवी से अधिक हो सकती है कीमत

एमजी मोटर भारत में अगले साल छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है और इसके माध्यम से कंपनी बजट इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को साधना चाहती है। हाल ही में कंपनी के एमडी ने जानकारी दी है कि उनकी अगली इलेक्ट्रिक कार भले ही आकार में टाटा टियागो ईवी छोटी होगी लेकिन कीमत के लिहाज से देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक नहीं होने वाली है।

एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लॉन्च, टियागो ईवी से अधिक हो सकती है कीमत

भारत में बजट इलेक्ट्रिक कार की लंबे समय से तलाश की जा रही थी और हाल ही में टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी के साथ ही नया विकल्प लाया है। जिस वजह से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और पहले ही दिन इस इलेक्ट्रिक कार को 10,000 बुकिंग मिली है। ऐसे में माना जा रहा था कि एमजी मोटर की नई इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को टक्कर दे सकती है।

एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लॉन्च, टियागो ईवी से अधिक हो सकती है कीमत

एमजी मोटर की अगली इलेक्ट्रिक कार आकार में छोटी होने वाली है, जिसे अगले साल के शुरुआत में पेश किया जाएगा तथा 2023 के मध्य में इसे लाया जा सकता है। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। कंपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब सेगमेंट में पकड़ को मजबूत करने के लिए छोटी इलेक्ट्रिक कार ला रही है।

एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लॉन्च, टियागो ईवी से अधिक हो सकती है कीमत

कंपनी के एमडी, राजीव चाबा ने कहा कि, "हम सेगमेंट की सबसे सस्ती कार देने के प्रस्ताव पर भरोसा नहीं करते। हमारा ध्यान अपने ग्राहकों को शानदार तकनीक के साथ अच्छी वैल्यू वाली मॉडल उपलब्ध कराना है। हम अपना सेगमेंट बनाने व नई ईवी के साथ अनोखा अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशन पर काम कर रहे हैं।" ऐसे में एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में ढेर सारे फीचर्स मिल सकते हैं।

एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लॉन्च, टियागो ईवी से अधिक हो सकती है कीमत

एमजी अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार में लोकल उपकरण का उपयोग करने वाली है, इसमें 60% तक लोकल उपकरण का उपयोग किया जाएगा। एमजी की इस कार को सिटी ईवी को बोर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है जो कि छोटी केबिन के बावजूद भीतरी हिस्से में पर्याप्त जगह प्रदान करता है।

एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लॉन्च, टियागो ईवी से अधिक हो सकती है कीमत

इसके साथ ही मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी के उत्पादन के बारें में कहा कि कंपनी अक्टूबर से जेडएस ईवी का उत्पादन 500 यूनिट करने वाली है जिसे बढ़ाकर नवंबर व दिसंबर में 700 यूनिट किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में 5000 यूनिट का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा और यह बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले 80% तक अधिक होने वाला है।

एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लॉन्च, टियागो ईवी से अधिक हो सकती है कीमत

एमजी मोटर के मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी की बात करें तो इसके नए मॉडल की 5000 से अधिक यूनिट्स बिक चुकी है। MG ZS EV फेसलिफ्ट में 50.3 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है। यह बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है, जो 173 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। एक बार चार्ज करने पर यह कार करीब 461 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी मोटर इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने वाली शुरूआती कंपनियों में से थी। कंपनी भारतीय बाजार में ईवी सेगमेंट को लेकर शुरू से ही सकारात्मक रवैया लेकर चल रही है और ऐसे में कंपनी बाजार के इस सेगमेंट में अपनी प्रभाव को बढ़ाना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg motor upcoming electric car to be expensive than tiago ev details
Story first published: Wednesday, October 12, 2022, 16:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X