एमजी मोटर की बिक्री में हुई 294.5% की बढ़ोतरी, मई 2022 में बेचे इतने वाहन

एमजी मोटर इंडिया ने मई 2022 (MG Motor May 2022 Sales) की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। बीते महीने एमजी मोटर ने 4,008 यूनिट कारों की बिक्री की, जो कि अप्रैल 2022 में बेचे गए 2,008 यूनिट के मुकाबले 99.6% अधिक है। वहीं पिछले साल मई में कंपनी केवल 1,016 यूनिट की बेच पाई थी। कंपनी के अनुसार, बिक्री में वृद्धि का कारण सेमीकंडक्टर चिप की आपूर्ति में सुधार है। इसके अलावा, आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने से पिछले महीने बाजार में मांग मजबूत रही।

एमजी मोटर की बिक्री में हुई 294.5% की बढ़ोतरी, मई 2022 में बेचे इतने वाहन

मई 2022 में हुई जबरदस्त बिक्री

एमजी मोटर की बिक्री में साल-दर-साल वृद्धि की बात करें तो बीते मई महीने में कंपनी की बिक्री 294.5% अधिक रही। बता दें कि एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2021 में 5,528 यूनिट के साथ सबसे अधिक बिक्री दर्ज की थी। हालांकि, इसके बाद से ही सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी के कारण कंपनी की बिक्री में गिरवाट होने लगी थी।

एमजी मोटर की बिक्री में हुई 294.5% की बढ़ोतरी, मई 2022 में बेचे इतने वाहन

एमजी मोटर ने पिछले महीने भारत में 1 लाख यूनिट कारों की बिक्री पूरी की है। कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में चार मॉडलों की बिक्री कर रही है जिसमें, एमजी हेक्टर, एमजी जेडएस ईवी (इलेक्ट्रिक), एमजी ग्लोस्टर और एमजी एस्टर शामिल हैं। एमजी मोटर चीनी ऑटोमोबाइल समूह एसएआईसी मोटर (SAIC Motor) की सहायक कंपनी है। वाहन निर्माता ने 2019 से भारत में कारों की बिक्री शुरू की थी।

एमजी मोटर की बिक्री में हुई 294.5% की बढ़ोतरी, मई 2022 में बेचे इतने वाहन

एमजी मोटर इंडिया गुजरात के हलोल में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में वाहनों का उत्पादन कर रही है। इस प्लांट की क्षमता प्रति वर्ष 80,000 कारें बनाने की है। इस प्लांट का स्वामित्व पहले अमेरिकी कार कंपनी जनरल मोटर्स का था। लेकिन भारत में 2017 के अंत में उत्पादन बंद करने के बाद एमजी मोटर ने इसे खरीद लिया। एमजी मोटर इंडिया ने जनरल मोटर्स से अधिग्रहण के बाद 178 एकड़ में फैले इस प्लांट को फिर से शुरू करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

एमजी मोटर की बिक्री में हुई 294.5% की बढ़ोतरी, मई 2022 में बेचे इतने वाहन

एमजी ने बताया कि भारत में कारोबार शुरू करने के बाद से ही ग्राहक, भागीदार और कर्मचारी कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति रहे हैं। अपने उत्पादों और ऑन-ग्राउंड अनुभवों के माध्यम से ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के एक प्रमाण के रूप में, कार निर्माता को हाल ही में जेडी पावर 2021 के भारत बिक्री संतुष्टि अध्ययन (एसएसआई) और भारत ग्राहक सेवा सूचकांक अध्ययन (सीएसआई) में नंबर 1 पर अपना नाम दर्ज करवाया था।

एमजी मोटर की बिक्री में हुई 294.5% की बढ़ोतरी, मई 2022 में बेचे इतने वाहन

ब्रांड ने अपने डीलरों और कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक अनुभव और वातावरण तैयार किया है। नतीजतन, इसने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार डीलर संतुष्टि में 4-व्हीलर मास-मार्केट वाहनों में दूसरा स्थान हासिल किया है।

एमजी मोटर की बिक्री में हुई 294.5% की बढ़ोतरी, मई 2022 में बेचे इतने वाहन

एमजी लाॅन्च करेगी छोटी इलेक्ट्रिक कार

एमजी मोटर भारतीय बाजार के लिए एक किफायती कौर छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमजी की यह नई इलेक्ट्रिक कार दो दरवाजों वाली एक छोटी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जो भारतीय शहरों के ग्राहकों के लिए केंद्रित होगी। वर्तमान में कंपनी इस मॉडल को MG E230 के नाम से कुछ चुनिंदा बाजारों में बेच रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अगले साल इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में पेश करेगी और इसे भारत से निर्यात भी किया जाएगा।

एमजी मोटर की बिक्री में हुई 294.5% की बढ़ोतरी, मई 2022 में बेचे इतने वाहन

यह भारतीय बाजार में डैटसन रेडीगो और मारुति सुजुकी ऑल्टो के टक्कर में उतारी जा सकती है। हाल ही में भारत में इस मिनी इलेक्ट्रिक कार का पेटेंट रजिस्टर करवाया गया है। उम्मीद है कि भारत में पेश की जाने वाली MG E230 में चार लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg motor may 2022 sales 4008 units details
Story first published: Wednesday, June 1, 2022, 10:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X