Just In
- 45 min ago
राॅयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के चार कस्टम-मेड बाइक्स को किया पेश, जानें कैसी दिखती है बाइक
- 11 hrs ago
एक्टर कार्तिक आर्यन को गिफ्ट में मिली 3.5 करोड़ रुपये की कार, अब उन्हें चाहिए प्राइवेट जेट
- 12 hrs ago
Hero Motocorp ने अपनी बाइक्स और स्कूटर्स के दाम बढ़ाए, जानें कितनी बढ़ गई है कीमत
- 13 hrs ago
मर्सिडीज-बेंज EQXX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ने तोड़े सभी रिकाॅर्ड, सिंगल चार्ज में चली 1200 Km से ज्यादा
Don't Miss!
- News
भारत ने अफगानिस्तान में पहुंचाई मानवीय सहायता की दूसरी खेप, तालिबानी अधिकारियों ने की रिसीव
- Education
Agniveer Scheme Recruitment 2022 अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, पात्रता वेतन समेत पूरी डिटेल जानिए
- Movies
आर्यन खान ने शुरू की डेब्यू फिल्म की तैयारी, एक्टर बनकर नहीं, डायरेक्टर बनकर करेंगे शुरूआत, जानिए डीटेल्स
- Travel
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर IRCTC का खास पैकेज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं
- Finance
Business Idea : हर महीने लाखों की कमाई करा सकता है ये कारोबार
- Technology
Feature Phone Under Rs 2000: ये हैं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फीचर फोन
- Lifestyle
अगर बॉस की तरह बिहेव करता है को-वर्कर, तो ऐसे करें उसे हैंडल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
MG Motor India ने मार्च 2022 में बेचीं 4,721 यूनिट कारें, MG Hector रही कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार
मार्च 2022 का महीना बीत चुका है और इसके बीतते ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में MG Motor India ने भी अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने अपने द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि MG Motor India ने मार्च 2022 में कुल 4,721 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

कंपनी का कहना है कि नए COVID-19 वर्जन और मौजूदा समय में चल रहे वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण आपूर्ति श्रृंखला को बाधाओं का सामने करना पड़ रहा है और इसी के चलते बिक्री भी प्रभावित हुई है। जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी ने अपनी MG ZS EV का ऑल-न्यू वर्जन लॉन्च किया।

MG Motor India का कहना है कि उसके पोर्टफोलियो में मौजूद MG Astor, MG Hector, MG Gloster और ऑल-न्यू MG ZS EV सहित उसके उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए इंक्वायरी और बुकिंग दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में लॉन्च की गई ऑल-न्यू MG ZS EV को बेहतरीन ग्राहक प्रतिक्रिया मिली है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि सिर्फ मार्च 2022 में ही कंपनी ने इस कार के 1,500 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की है। कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल MG Hector बना हुआ है, जिसकी हर महीने औसतन 2,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल बिक्री लगभग 40,000 यूनिट्स की की थी।

ऑल-न्यू MG ZS EV की बात करें तो कंपनी ने इस कार को कुल दो वेरिएंट Excite और Exclusive में उतारा था। जहां इसके Excite वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं इसके Exclusive वेरिएंट को 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

बता दें कि हाल ही में ब्रिटिश ऑटोमेकर ने जानकारी दी थी कि 2022 MG ZS EV के लिए अपने ऑर्डर बुक बंद कर दिए हैं। कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह कार साल 2022 के लिए पहले ही बिक चुकी है। MG Motor इस साल के अंत में इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर सकती है।

नई 2022 MG ZS EV के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो यह मिड-लाइफ फेसलिफ्ट ZS EV को इसके दहन इंजन समकक्ष MG Astor के करीब लाता है। इसके अगले हिस्से में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, नया फ्रंट बम्पर, नया बॉडी रंग, सामने सिंपल ग्रिल दिया गया है।

इसी ग्रिल में चार्जिंग पोर्ट को रखा गया है। पीछे हिस्से में एलईडी टेल लाइट व पीछे बम्पर दिया गया है, इसके प्रोफाइल में बहुत बड़े बदलाव नहीं किये गये हैं। हालांकि इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट फेंडर में इलेक्ट्रिक बैज दिया गया है।

कंपनी ने नई 2022 MG ZS EV को एक बड़ी 50.3 kwH बैटरी के साथ उतारा है, जिसकी मदद से यह कार एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 461 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसके साथ ही इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 176 PS का अधिकतम पावर प्रदान करती है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।