MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

फरवरी 2022 का महीना बीत गया है और अब वाहन निर्माता कंपनियों ने फरवरी 2022 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करना शूरू कर दिए हैं। MG Motor India ने भी अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस फरवरी में MG Motor ने बीते साल फरवरी में हुई बिक्री के मुकाबले 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

जानकारी के अनुसार MG Motor India ने इस फरवरी 4,528 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल फरवरी माह में कंपनी ने कुल 4,329 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं दूसरी ओर MG Motor ने मंथ-ऑन-मंथ बिक्री में भी 5.16 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

बता दें कि जनवरी 2022 में कंपनी ने कुल 4,306 यूनिट्स की बिक्री की है और फरवरी 2022 में 222 यूनिट्स की बढ़त हुई है। घरेलू बिक्री के अलावा MG ने निर्यात भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने MG Hector का निर्यात गुजरात के हलोल में अपनी विनिर्माण सुविधा से नेपाल को शुरू कर दिया है।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

कंपनी के हलोल संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 80,000 यूनिट्स की है और इसके पास 2,500 का मजबूत कार्यबल है। MG Motor CASE (कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक) मोबिलिटी के अपने विजन से प्रेरित है और MG Hector के रूप में देश की पहली इंटरनेट SUV और भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट SUV MG ZS EV पेश करके भारत में कई पहली बार देखा है।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

MG Gloster और MG Astor प्रीमियम SUVs भारत की पहली पर्सनल AI असिस्टेंट और ऑटोनॉमस (लेवल 2) टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं। लगभग 2 साल पहले लॉन्च होने के बाद से MG ZS EV की करीब 4,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ कंपनी नई MG ZS EV फेसलिफ्ट पेश करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले भारत में इसका खुलासा किया जा चुका है। यह एक बड़े बैटरी पैक साथ आने वाली है, जिससे इसके वर्तमान मॉडल की तुलना में लंबी दूरी मिलेगी, जोकि 419 किमी की है।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

फिलहाल अभी तक कोई इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन विवरण सामने नहीं आया है। मौजूदा समय में MG ZS EV में 44.5 kWh हाई-टेक बैटरी पैक मिलता है जो 141 बीएचपी की पावर और 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। फेसलिफ्ट MG ZS EV में 50kWh की बैटरी और 500 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

नई MG ZS EV को फीचर अपडेट भी मिलेगा। यह एक नए फ्रंट फेसिया, बॉडी कलर्ड पैनल और नए 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड, नया फ्रंट बंपर, इसके किनारों पर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और नया रियर बंपर डिजाइन देखने को मिलेगा।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जैसे कि नया 10.1 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ MG की आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक और एक अनडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

MG Motor India ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) भी पेश कर सकती है जैसा कि Astor पर भी देखा गया है। इनमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स शामिल हैं।

MG Motor India ने फरवरी में बेचीं 4,528 यूनिट कारें, बिक्री में आई 4.60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

MG Motor India अपने ग्राहकों को 5 तरह का चार्जिंग इकोसिस्टम भी प्रदान करती है, जिसमें घरों या कार्यालयों में चार्ज करने के लिए एक एसी फास्ट चार्जर और एक पोर्टेबल इन-कार चार्जिंग केबल शामिल है। डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन कंपनी डीलरशिप पर हैं और 5 शहरों में 24×7 चार्ज ऑन गो सुविधाओं के अलावा सैटेलाइट शहरों और पर्यटन केंद्रों में चार्जिंग स्टेशन हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg motor india sales february 2022 details
Story first published: Tuesday, March 1, 2022, 12:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X