Just In
- 1 hr ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 2 hrs ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 2 hrs ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 4 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- News
CBI ने की पहली गिरफ्तारी, SSC के पूर्व सलाहकार और अध्यक्ष गिरफ्तार, ऐसे लिखी थी बंगाल शिक्षा घोटाले की पटकथा
- Movies
आमिर खान ने ट्रोल करने वालों से भी मांगी माफी, कहा - दिल दुखाया है तो माफ करना पर बहुत मेहनत से फिल्म बनाई है
- Education
UPSC CDS II Admit Card 2022 Download Link यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Technology
'हर घर तिरंगा': मात्र 25 रुपये में घर ले आए देश की शान, जानिए कैसे
- Finance
Digital Lending : आरबीआई ने तय किये नियम, अब ऐसे मिलेगा पैसा
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
MG Motor ने जून 2022 में की 4,503 कारों की बिक्री, Hector और Astor एयसूवी की डिमांड सबसे ज्यादा
एमजी मोटर इंडिया ने जून 2022 की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी के अनुसार, बीते जून महीने में 27 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि के साथ 4,503 यूनिट कारों की बिक्री की गई। कंपनी के अनुसार, फ्लैगशिप Hector SUV और ZS EV की बुकिंग जून में क्रमशः 4,000 यूनिट और 1,000 यूनिट की रही।

कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार के कारण बिक्री बढ़ी है, लेकिन लोजिस्टिक्स और सप्लाई चेन अभी भी बाधित है। कार निर्माता उत्पादन और आपूर्ति-श्रृंखला के मुद्दों को हल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है और इस साल की दूसरी छह माहि में स्थिति में सुधार की उम्मीद कर रही है।

कंपनी गुजरात के हलोल प्लांट में कारों का उत्पादन करती है। इस प्लांट की क्षमता सालाना 80,000 कारों के उत्पादन की है और 2,500 कर्मचारियों को रोजगार प्रदान करती है। कंपनी ने भारत में कई फर्स्ट इन सेगमेंट वाहन पेश किये हैं। इनमें एमजी हेक्टर एसयूवी है जो भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी है। वहीं एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV) जो भारत की पहली प्योर इंटरनेट इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

इसके अलावा कंपनी MG Gloster और MG Astor की भी बिक्री कर रही है, जो देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-2 तकनीक और पर्सनल एआई असिस्टेंट से लैस एसयूवी है।

एमजी ला रही है सस्ती इलेक्ट्रिक कार
एमजी मोटर बहुत जल्द भारत में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे भारत में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी के मुताबिक, एमजी की मिनी इलेक्ट्रिक कार चीन में बिकने वाली Wuling EV पर आधारित हो सकती है जो एक थ्री-डोर हैचबैक है और टू-सीटर और फोर-सीटर वर्जन में उपलब्ध है। एमजी की इलेक्ट्रिक कार डिजाइन और साइज के मामले से इससे ज्यादा अलग नहीं होगी।

बता दें कि Wuling की ये छोटे साइज की इलेक्ट्रिक कार चीन में काफी पसंद की जाती है। चीन के बहार इसे MG E230 के नाम से बेचा जाता है। Wuling की यह इलेक्ट्रिक कार 3-मीटर से भी छोटी है। इसके आयाम की बात करें तो, इसकी लंबाई 2,917 mm, ऊंचाई 1,621 mm और चौड़ाई 1,493 mm है।

यह भारतीय बाजार में डैटसन रेडीगो और मारुति सुजुकी ऑल्टो के टक्कर में उतारी जा सकती है। हाल ही में भारत में इस मिनी इलेक्ट्रिक कार का पेटेंट रजिस्टर करवाया गया है। उम्मीद है कि भारत में पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार में चार लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी।

कार के पॉवरट्रेन की बात करें तो, इसमें 20kWh की बैटरी पैक के साथ 20 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है। यह कार फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। साइज में छोटी होने के कारण इसे तंग जगह में भी पार्क करना आसान होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।