एमजी मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया मॉनसून ऑफर, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा

कार निर्माता कंपनी MG Motor India ने अपने ग्राहकों के लिए मॉनसून एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया है। इन ऑफर्स की शुरुआत 18 जुलाई 2022 से शुरू होने जा रही है। इस मॉनसून ऑफर की जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा साझा की है, जिसमें कंपनी ने बताया है कि ग्राहक अधिक जानकारी के लिए कंपनी के डीलरशिप पर जा सकते हैं।

एमजी मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया मॉनसून ऑफर, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा

MG Motor ने अपने पोस्ट में लिखा कि "यह मानसून सीजन MG Motor की ओर से शानदार ऑफर लेकर आया है। अपने नजदीकी MG Motor डीलरशिप पर जाएं, इन विशेष ऑफर्स को देखें और अपनी MG कार को लंबी मानसून यात्रा के लिए तैयार करें!"

एमजी मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया मॉनसून ऑफर, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा

बता दें कि MG Motor के ग्राहक इस मॉनसून ऑफर के तहत कई तरह के लाभ उठा सकते हैं। इन ऑफर्स में कॉम्प्रीहेंसिव व्हीकल हेल्थ चेकअप, कार टॉप वॉश/ड्राइ वॉश, फ्रंट वाइपर ब्लेड पर 50 प्रतिशत की छूट, कॉम्प्लीमेंट्री ब्रेक पैड क्लीनिंग और वैल्यू ऐडेड सर्विस, टायर व बैटरी पर आकर्षक ऑफर्स शामिल हैं।

एमजी मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया मॉनसून ऑफर, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा

आपको बता दें कि MG Motor India के भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में कुल पांच कारें हैं, जिनमें MG Hector, MG Hector Plus, MG Gloster, MG Astor और MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। कंपनी ने इन सभी कारों को अपने मॉनसून ऑफर में शामिल किया है।

एमजी मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया मॉनसून ऑफर, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि MG Motor अपनी SUVs Hector व Hector Plus के सस्ते वैरिएंट को लॉन्च करने वाली है। कंपनी Hector EX व Hector Plus EX वैरिएंट लाने जा रही है जैसा कि MG Astor के लिए पेश किया गया था।

एमजी मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया मॉनसून ऑफर, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा

Hector और Hector Plus के इन वेरिएंट्स को भी Astor की तर्ज पर रखा जाएगा और इस वजह से कई सेफ्टी फीचर्स में कटौती की जायेगी, इसके साथ कुछ चुनिन्दा वैरिएंट में कनेक्टेड तकनीक भी नहीं दिया जाएगा। MG Motor ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी MG Astor का सस्ता वैरिएंट EX बाजार में उतारा था।

एमजी मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया मॉनसून ऑफर, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा

इसी तर्ज पर अब Hector और Hector Plus मॉडल्स का EX वैरिएंट लाया जाएगा। कंपनी इसे स्टाइल ईएक्स, शार्प ईएक्स व शाइन ईएक्स में उपलब्ध कराने वाली है, इन्हें पेट्रोल व पेट्रोल हाइब्रिड के विकल्प में लाया जाएगा। वहीं इनमें 6-स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

एमजी मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया मॉनसून ऑफर, जानें ग्राहकों को क्या मिलेगा

कंपनी ने एस्टर ईएक्स वैरिएंट में से कई सेफ्टी फीचर्स जैसे ईएसपी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट व हिल डिसेंट कंट्रोल हटाये है और ऐसा ही हेक्टर व हेक्टर प्लस के ईएक्स वैरिएंट में भी किया जा सकता है। लेकिन इसके साथ ही कंपनी कई तकनीक से जुड़ी फीचर्स भी हटाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg motor india introduced monsoon offers for its cars details
Story first published: Monday, July 18, 2022, 18:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X