MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना

कार निर्माता कंपनी MG Motor India ने राज आंगन सोसाइटी (एनआरआई कॉलोनी), जयपुर (राजस्थान) में पहले दो आवासीय सामुदायिक चार्जर स्थापित कर उसका उद्घाटन किया है। यह जयपुर में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की ऑटोमेकर की योजना का एक हिस्सा है।

MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना

MG Charge इनिशिएटिव के तहत कंपनी 1,000 दिनों में पूरे भारत में आवासीय इलाकों में 1,000 AC फास्ट चार्जर स्थापित करेगी। एमजी द्वारा स्थापित टाइप 2 चार्जर सिम-सक्षम हैं और एक साझा करने योग्य चार्जर प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से समर्थित हैं।

MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना

ये कनेक्टेड AC चार्जिंग स्टेशन इन सोसाइटियों के निवासियों और आगंतुकों को उनकी ईवी चार्जिंग जरूरतों के लिए 24x7 संचालित किए जाएंगे। आपको बता दें कि Morris Garages India वर्तमान में देश में अपनी MG ZS EV की खुदरा बिक्री करती है, जो इस समय ब्रांड की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है।

MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना

कार निर्माता कंपनी अगले साल अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक भारत में उतारने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार ज्यादा किफायती और छोटे आकार की होगी। बताया जाता है कि यह इलेक्ट्रिक कार MG की सहायक चीनी कार निर्माता Wuling की एयर ईवी Wuling Air EV के डिजाइन पर आधारित होगी।

MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना

Wuling चीनी बाजार सहित दक्षिण पूर्वी एशिया के कई देशों में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है। हाल ही में इंडोनेशिया में इस कार को पेश किया गया है, जिसे कोड वर्ड में E230 कहा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भी इसी मॉडल को डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना

E230 कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला लेटेस्ट मॉडल है। इस डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई मॉडल्स को पहले से ही बेचा जा रहा है। कंपनी E230 को भारतीय परिस्थितियों के लिए संशोधित और अनुकूलित करेगी।

MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना

खासतौर पर इसके बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। साथ ही, भारत में Air EV को MG Motor ब्रांड लोगो के साथ एक नया नाम दिया जाएगा। MG Motor की आने वाली इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक होगा। यह एक कॉम्पैक्ट मिनी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसका साइज Maruti Alto से भी छोटा होगा।

MG Motor ने जयपुर में लगाया पहला कम्यूनिटी ईवी चार्जर, 1,000 चार्जर लगाने की है योजना

माना जा रहा है कि इसका साइज Tata Nano के जितना हो सकता है। हालांकि ये कार एक दो-सीटर कार होगी जिसमें केवल दो लोगों के बैठने की ही जगह होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, E230 की लंबाई 2.9 मीटर होगा, साइज में यह Maruti Alto से 400 मिमी छोटी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg motor india inaugurate first community ev charger in jaipur details
Story first published: Saturday, June 25, 2022, 18:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X