ये एसयूवी है एमजी का 'लकी चार्म', 3 साल में फैक्ट्री में बनी एक लाख गाड़ियां

एमजी मोटर्स भारतीय बाजार में करीब 3 साल पहले आई थी। इन सालों के अंदर यह भारत में टॉप 10 कार कंपनियो में शामिल हो गई है। नवंबर 2022 में कार बिक्री के मामले में ये 10वें नंबर पर रही।

इसने फॉक्सवैगन (Volkswagen), निसान (Nissan) और जीप (Jeep) जैसे कार ब्रैंड्स को पीछे छोड़ दिया है। अब कंपनी की एसयूवी ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। एमजी हेक्टर एसयूवी (MG Hector SUV) ने भारत में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

एमजी मोटर

यह एमजी के लिए 'लकी चार्म' साबित हुई है। कंपनी ने 1,00,000 वीं यूनिट को आज गुजरात के हलोल में स्थित एमजी मोटर फैसिलिटी से रोल आउट किया है। एमजी मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी (Hector SUV) के साथ ही भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इसे 2019 में लॉन्च किया गया था। भारत की पहली 'इंटरनेट एसयूवी' के रूप में जानी जाने वाली हेक्टर अभी भी एमजी मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल है।

हर महीने करीब 1,500 यूनिट्स की औसत से, हेक्टर तीन साल पहले भारत में लॉन्च होने के बाद से बिक्री के मामले में एमजी मोटर के पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर है। हेक्टर एसयूवी की भारत में कीमत 14.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके हाई वैरिएंट की कीमत 20.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के विकल्प हैं। ग्राहकों को मैनुअल के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।

एमजी मोटर

हेक्टर के अलावा कंपनी के पास एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster), एमजी एस्टर (MG Astor), एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) जैसी कारें भी मौजूद हैं। इसका मुकाबला हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar), टाटा हैरियर (Tata Harrier), महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) और महिंद्रा एक्सयूवी700 ( Mahindra XUV700) जैसी कारों से होता है। अगले महीने तक कई अपग्रेड के साथ एमजी हेक्टर (MG Hector) का नया जनरेशन वर्जन भी आने की उम्मीद है।

अपडेटेड हेक्टर के डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इसमें नए लुक वाली ग्रिल होगी, जिसके चारों ओर ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स के साथ हेडलैंप हाउसिंग भी होगी। एमजी हेक्टर में अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिल सकती है। इसमें 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर एड्स सिस्टम) फीचर भी मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg hector one lakh unit production milestone in three years
Story first published: Tuesday, December 20, 2022, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X