एमजी ने तोड़ा ग्राहकों का दिल, त्योहारों के पहले महंगी कर दी कारें, जानें नई कीमत

एमजी ने अपनी हेक्टर, हेक्टर प्लस और एस्टर एसयूवी की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसी साल में तीनों एसयूवी के लिए यह दूसरी कीमत वृद्धि है। पहली बार हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में इजाफा अप्रैल में किया गया था, जबकि जुलाई में एस्टर की कीमत बढ़ाई गई थी। एमजी के ग्लोस्टर और जेडएस ईवी ही ऐसे मॉडल हैं जिनकी कीमत इस बार नहीं बढ़ाई गई है।

एमजी ने तोड़ा ग्राहकों का दिल, त्योहारों के पहले महंगी कर दी कारें, जानें नई कीमत

हेक्टर के पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन वैरिएंट की कीमतों को 20,000 रुपये से 28,000 रुपये के बीच बढ़ाया गया है। इसके स्टाइल और शाइन ट्रिम्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 28,000 रुपये तक की गई है जबकि स्मार्ट ट्रिम्स में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसकी शुरूआती कीमत 14.15 लाख की बजाय 14.43 लाख रुपये, एक्सशोरूम हो जाएगी। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20.36 लाख रुपये होगी।

एमजी ने तोड़ा ग्राहकों का दिल, त्योहारों के पहले महंगी कर दी कारें, जानें नई कीमत

हेक्टर प्लस के 6-सीटर में 25,000 रुपये तो 7-सीटर वर्जन की कीमत में 28,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, 6-सीटर सुपर डीजल वैरिएंट के साथ 7-सीटर स्टाइल पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसके बाद इसकी शुरूआती कीमत 18.65 लाख की बजाय 18.90 लाख रुपये, एक्सशोरूम हो जाएगी। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20.35 लाख रुपये होगी।

एमजी ने तोड़ा ग्राहकों का दिल, त्योहारों के पहले महंगी कर दी कारें, जानें नई कीमत

वहीं एस्टर की वैरिएंट लाइन-अप में सभी वैरिएंट में 10,000 रुपये की एक समान बढ़ोतरी की गई है, जुलाई 2022 में लॉन्च किए गए एस्टर ईएक्स वैरिएंट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिसके बाद इसकी शुरूआती कीमत 10.32 लाख रुपये, एक्सशोरूम हो जाएगी। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 18.13 लाख रुपये होगी। एमजी एस्टर को आधिकारिक तौर पर भारत में 11 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च किया गया था। इसे 9.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया था।

एमजी ने तोड़ा ग्राहकों का दिल, त्योहारों के पहले महंगी कर दी कारें, जानें नई कीमत

एमजी जहां हेक्टर का फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वहीं वह हेक्टर और हेक्टर प्लस के एंट्री-लेवल ईएक्स वैरिएंट भी लॉन्च करेगी। ये वैरिएंट केवल पेट्रोल या पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ मिलेगी।

एमजी हेक्टर इंजन

एमजी हेक्टर इंजन

एमजी हेक्टर में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं। 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड एमटी और ऑप्शनल 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसका 2-लीटर डीजल इंजन 167 बीएचपी और 350 न्यूटन मीटर की पावर जेनरेट करता है। जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

एमजी हेक्टर प्लस फीचर

एमजी हेक्टर प्लस फीचर

इस एसयूवी में स्किड प्लेट, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक पावर्ड टेलगेट और एक चौड़ा एयर डैम मिलता है। इसके इंटीरियर में छह और सात-सीटर केबिन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक बड़ी सनरूफ, एक 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, पावर्ड फ्रंट सीटें, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और छह एयरबैग दिये जाते हैं।

एमजी एस्टर इंजन

एमजी एस्टर इंजन

इस एसयूवी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 110 बीएचपी की पॉवर के साथ 144 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, जबकि दूसरा इंजन 140 बीएचपी की पॉवर के साथ 220 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन के साथ, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg hector hector plus and astor prices hiked by rs 28000 details
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 18:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X