MG Hector, Gloster की कीमत में हुई वृद्धि, Astor के दो वैरिएंट किये गये बंद

MG Motor ने नए वित्तीय वर्ष के साथ अपने भारतीय लाइनअप में कई अपडेट किये हैं, कंपनी ने जहां Astor एसयूवी के दो वैरिएंट स्टाइल व सुपर को बंद कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने Gloster, Hector व Hector Plus की कीमत में वृद्धि कर दी है। ग्लोस्टर की कीमत में 50,000 रुपये, Hector की कीमत में 20,000 व Hector Plus की कीमत में 25,000 रुपये की वृद्धि की गयी है।

MG Astor के दो वैरिएंट किये गये बंद, Hector, Gloster की कीमत में हुई वृद्धि

एमजी मोटर की एस्टर को शानदार प्रतिक्रया मिली है लेकिन कंपनी ने इसके शुरूआती दो वैरिएंट स्टाइल व सुपर को बंद कर दिया है जिस वजह से अब यह स्मार्ट वैरिएंट से उपलब्ध है। एमजी एस्टर स्मार्ट मैन्युअल की कीमत 13.28 लाख रुपये रखी गयी है, जो कि सेवी टर्बो ऑटोमेटिक के लिए 17.73 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि इनके बाकी वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

MG Astor के दो वैरिएंट किये गये बंद, Hector, Gloster की कीमत में हुई वृद्धि

ऐसे में एमजी अपने सेगमेंट की सबसे महंगी एसयूवी बन गयी है क्योकि इसकी शुरूआती वैरिएंट स्मार्ट बन गयी है। नए अपडेट के बाद अब यह एसयूवी सिर्फ तीन वैरिएंट स्मार्ट, शार्प व सेवी के विकल्प में उपलब्ध है। इसे पेट्रोल इंजन विकल्प में पेश किया गया है। इसमें पहला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी का पॉवर व 220 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

MG Astor New Price
Style MT NA
Super MT NA
Super CVT NA
Smart MT ₹13.28 Lakh
Smart CVT ₹14.48 Lakh
Smart AT Turbo ₹16.18 Lakh
Sharp MT ₹14.28 Lakh
Sharp CVT ₹15.28 Lakh
Sharp AT Turbo ₹17.00 Lakh
Savvy CVT ₹16.13 Lakh
Savvy CVT Red ₹16.23 Lakh
Savvy Turbo AT ₹17.73 Lakh
MG Astor के दो वैरिएंट किये गये बंद, Hector, Gloster की कीमत में हुई वृद्धि

वैसे तो कंपनी ने पहले दो वैरिएंट बंद करने का कारण नहीं बताया है लेकिन चिप की खराब आपूर्ति को इसका कारण माना जा रहा है। कंपनी ने फरवरी महीने में कहा था कि पहले बैच के अधिकतर ग्राहकों को डिलीवरी मिल चुकी है और जिन्हने नहीं दिया गया है उन्हें डिलीवरी देना अब शुरू किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि ग्लोबल रूप से सेमीकंडक्टर की कमी चल रही है जिस वजह से डिलीवरी में देरी हुई है और इसके लिए हम माफी मांगते हैं। हम अपना पूरा दे रहे हैं और आपका सपोर्ट मांगते हैं।

अन्य एमजी एसयूवी की कीमत में हुई वृद्धि

अन्य एमजी एसयूवी की कीमत में हुई वृद्धि

एमजी ग्लोस्टर के सभी वैरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये की वृद्धि की गयी है जिस वजह से इस बड़ी एसयूवी की कीमत 31.50 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक हो गयी है। कीमत वृद्धि के अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं किये गये हैं, यह अपने सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना चुकी है लेकिन हाल ही में इसके प्रतिस्पर्धियों की कीमत में वृद्धि की गयी है।

MG Gloster New Price Old Price Difference
Super 7 STR 2WD ₹31,49,800 ₹30,99,800 ₹50,000
Smart 6 STR 2WD ₹34,49,800 ₹33,99,800 ₹50,000
Sharp 7 STR 4WD ₹37,92,800 ₹37,42,800 ₹50,000
Sharp 6 STR 4WD ₹37,92,800 ₹37,42,800 ₹50,000
Savvy 7 STR 4WD ₹39,49,800 ₹38,99,800 ₹50,000
Savvy 6 STR 4WD ₹39,49,800 ₹38,99,800 ₹50,000
MG Astor के दो वैरिएंट किये गये बंद, Hector, Gloster की कीमत में हुई वृद्धि

हेक्टर की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि की गयी है जिस वजह से इसकी कीमत अब 14.15 लाख रुपये से शुरू होकर 20.11 लाख रुपये हो गयी है, हेक्टर को वर्तमान में चार वैरिएंट स्टाइल, शाइन, स्मार्ट व शार्प में उपलब्ध कराया गया है। वहीं हेक्टर प्लस की कीमत में 20,000 - 25,000 रुपये तक वृद्धि की गयी है जिस वजह से इसकी कीमत 18.65 लाख रुपये से लेकर 20.75 लाख रुपये हो गयी है।

MG Hector Petrol New Price Old Price Difference
Style MT ₹14.15 Lakh ₹13.95 Lakh ₹20,000
Shine MT ₹15.20 Lakh ₹15.00 Lakh ₹20,000
Shine CVT ₹16.40 Lakh ₹16.20 Lakh ₹20,000
Smart MT Hybrid ₹17.20 Lakh ₹17.00 Lakh ₹20,000
Smart CVT ₹17.80 Lakh ₹17.60 Lakh ₹20,000
Sharp MT Hybrid ₹18.55 Lakh ₹18.35 Lakh ₹20,000
Sharp CVT ₹19.48 Lakh ₹19.28 Lakh ₹20,000
MG Hector Diesel New Price Old Price Difference
Style ₹15.69 Lakh ₹15.49 Lakh ₹20,000
Shine ₹17.20 Lakh ₹17.00 Lakh ₹20,000
Smart ₹18.70 Lakh ₹18.50 Lakh ₹20,000
Sharp ₹20.11 Lakh ₹19.91 Lakh ₹20,000
एमजी जेडएस ईवी की कीमत में नहीं हुई वृद्धि

एमजी जेडएस ईवी की कीमत में नहीं हुई वृद्धि

कंपनी ने नई जेडएस ईवी की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की है क्योकि इसे हाल ही में इसे नए अवतार में लाया गया है। MG Motor ने इस कार को कुल दो वेरिएंट Excite और Exclusive में उतारा है। जहां इसके Excite वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं इसके Exclusive वेरिएंट को 25.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

MG Hector Plus 6S Petrol New Price Old Price Difference
Smart CVT ₹18.65 Lakh ₹18.45 Lakh ₹20,000
Shart MT Hybrid ₹19.25 Lakh ₹19.00 Lakh ₹25,000
Sharp CVT ₹20.25 Lakh ₹20.00 Lakh ₹25,000
MG Hector Plus 6S Diesel New Price Old Price Difference
Smart ₹19.30 Lakh ₹19.10 Lakh ₹20,000
Sharp ₹20.75 Lakh ₹20.50 Lakh ₹25,000
MG Hector Plus 7S Petrol New Price Old Price Difference
Super MT Hybrid ₹16.16 Lakh ₹15.96 Lakh ₹20,000
MG Hector Plus 7S Diesel New Price Old Price Difference
Style MT ₹16.15 Lakh ₹15.95 Lakh ₹20,000
Super MT ₹17.20 Lakh ₹17.00 Lakh ₹20,000
Smart MT ₹19.20 Lakh ₹19.00 Lakh ₹20,000
Select MT ₹20.10 Lakh ₹19.90 Lakh ₹20,000
MG Astor के दो वैरिएंट किये गये बंद, Hector, Gloster की कीमत में हुई वृद्धि

कंपनी ने इसके Exclusive वेरिएंट की बुकिंग और बिक्री शुरू कर दी है, जबकि कंपनी ने बताया कि इसके बेस Excite वेरिएंट की बिक्री जुलाई माह से शुरू की जाएगी। कंपनी ने नई 2022 MG ZS EV को एक बड़ी 50.3 kwH बैटरी के साथ उतारा है, जिसकी मदद से यह कार एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 461 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी मोटर ने अपने वाहनों की कीमत को अपडेट कर दिया है तथा कुछ वैरिएंट को बंद भी कर दिया है। कंपनी के वाहनों को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और महीने दर महीने इसकी बिक्री में वृद्धि हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg hector gloster price hike astor base variant discontinued details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X