नई एमजी हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिये यह खबर, डीजल में नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

नई एमजी हेक्टर को भारत में जल्द ही लाया जाना है और कंपनी ने इसके टीजर भी जारी कर दिए हैं। नई एमजी हेक्टर को एक नए डिजाईन, बेहतर इंटीरियर व कई अपडेट के साथ लाया जाना है। वहीं इसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में लाया जाना है लेकिन सामने आई जानकारी के अनुसार इसके डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

नई एमजी हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिये यह खबर, डीजल में नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

एमजी हेक्टर को वर्तमान में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड व 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है। जहां पहले दोनों इंजन में मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है, लेकिन डीजल इंजन में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नही दिया गया है, इसे सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

नई एमजी हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिये यह खबर, डीजल में नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

इस डीजल इंजन को जीप कम्पास, टाटा सफारी, टाटा हैरियर जैसे मॉडल के साथ भी उपलब्ध कराया गया है लेकिन इनमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है लेकिन हेक्टर डीजल सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। बतातें चले कि अधिकतर बड़ी मॉडल में मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

नई एमजी हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिये यह खबर, डीजल में नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

2022 एमजी हेक्टर के इंटीरियर को डुअल टोन ब्लैक व वाइट रंग में रखा जाएगा, इसके साथ ही कई जगह पर ब्रश्ड मेटल फिनिश दिया जाएगा ताकि इसे लग्जरी फील दिया जा सके। नई हेक्टर में 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा जो अपने क्लास में सबसे बड़ा होने वाला है। इसके साथ ही इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।

नई एमजी हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिये यह खबर, डीजल में नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

इसके दरवाजे व एसी वेंट्स पर क्रोम ट्रिम देखनें को मिलते है जो अंदर से इसे प्रीमियम लुक देते हैं। इसके इंफोटेनमेंट के साथ नई जनरेशन आई-स्मार्ट तकनीक दी जायेगी जो पहले से बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली है। इसके साथ ही वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दिया जाएगा। इसमें 7-इंच का क्लस्टर दिया जाना है जो बेहतर लुक प्रदान करता है।

नई एमजी हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिये यह खबर, डीजल में नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

नई हेक्टर में नया ग्रिल दिया जाएगा, नई ग्रिल के डिजाइन को आर्गाइल-इंस्पायर्ड डायमंड मेश ग्रिल के रूप में रखा गया है। इस दिवाली सीजन के दौरान एमजी हेक्टर एसयूवी के नए मॉडल का खुलासा किया जाएगा। माना जा रहा है कि नई-जेन एमजी हेक्टर में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव लेवल-2 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) हो सकता है।

नई एमजी हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिये यह खबर, डीजल में नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

एडीएएस के तहत मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस आगामी मॉडल में लेन डिपार्चर वॉर्निंग, फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट इजेंटिफिकेशन और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, चार-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल प्वाइंट्स के साथ को-ड्राइवर सीटर और 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और आठ-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg hector diesel will not get automatic gearbox details
Story first published: Monday, October 24, 2022, 11:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X