आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी

एमजी मोटर ने भारत में अपनी आगामी मिनी इलेक्ट्रिक कार की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह कंपनी की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जिसे कंपनी अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, एमजी की मिनी इलेक्ट्रिक कार चीन में बिकने वाली Wuling EV पर आधारित हो सकती है जो एक थ्री-डोर हैचबैक है और टू-सीटर और फोर-सीटर वर्जन में उपलब्ध है। एमजी की इलेक्ट्रिक कार डिजाइन और साइज के मामले से इससे ज्यादा अलग नहीं होगी।

आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी

बता दें कि Wuling की ये छोटे साइज की इलेक्ट्रिक कार चीन में काफी पसंद की जाती है। चीन के बहार इसे MG E230 के नाम से बेचा जाता है। Wuling की यह इलेक्ट्रिक कार 3-मीटर से भी छोटी है। इसके आयाम की बात करें तो, इसकी लंबाई 2,917 mm, ऊंचाई 1,621 mm और चौड़ाई 1,493 mm है।

आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी

यह भारतीय बाजार में डैटसन रेडीगो और मारुति सुजुकी ऑल्टो के टक्कर में उतारी जा सकती है। हाल ही में भारत में इस मिनी इलेक्ट्रिक कार का पेटेंट रजिस्टर करवाया गया है। उम्मीद है कि भारत में पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार में चार लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी।

आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी

कार के पॉवरट्रेन की बात करें तो, इसमें 20kWh की बैटरी पैक के साथ 20 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है। यह कार फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। साइज में छोटी होने के कारण इसे तंग जगह में भी पार्क करना आसान होगा।

आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी

रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में 7-10 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। अगर यह इस कीमत ओर लॉन्च की जाएगी तो यह भारत में टाटा टिगोर ईवी को चुनौती देगी, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी

यह इलेक्ट्रिक कार केवल 5 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसका टॉर्क 170 एनएम का होगा और इसमें मल्टी-ड्राइव मोड दिए जायेंगे। यह भी कहा जा रहा है इस इलेक्ट्रिक कार में टाटा ऑटोकॉम्प के द्वारा बनाई जाने वाली लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। चीन में Wuling की इस इलेक्ट्रिक कार की लगभग 1 लाख यूनिट्स बेची जाती है।

Source: Autocar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg entry level electric car spied testing in india details
Story first published: Wednesday, June 29, 2022, 20:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X