एमजी भारत में लाॅन्च करेगी E230 इलेक्ट्रिक कार, होगी सबसे सस्ती EV

एमजी मोटर बहुत जल्द भारतीय बाजार के लिए एक छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। बताया जाता है कि यह इलेक्ट्रिक कार एमजी की सहायक चीनी कार निर्माता वुलिंग (Wuling) की एयर ईवी (Wuling Air EV) के डिजाइन पर आधारित होगी। वुलिंग चीनी बाजार सहित दक्षिण पूर्वी एशिया के कई देशों में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है। हाल ही में इंडोनेशिया में इस कार को पेश किया गया है जिसे कोड वर्ड में E230 कहा जा रहा है।

एमजी भारत में लाॅन्च करेगी E230 इलेक्ट्रिक कार, होगी सबसे सस्ती EV

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भी इसी मॉडल को डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। E230 कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला नवीनतम मॉडल है। इस डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई मॉडल्स को पहले से ही बेचा जा रहा है। कंपनी E230 को भारतीय परिस्थितियों के लिए संशोधित और अनुकूलित करेगी। खासतौर पर इसके बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। साथ ही, भारत में एयर ईवी को एमजी ब्रांड लोगो के साथ एक नया नाम दिया जाएगा।

एमजी भारत में लाॅन्च करेगी E230 इलेक्ट्रिक कार, होगी सबसे सस्ती EV

साइज में होगी आल्टो से छोटी

एमजी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक होगा। यह एक कॉम्पैक्ट मिनी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसका साइज मारुति आल्टो से भी छोटा होगा। इसका साइज टाटा नैनो के जितना हो सकता है। हालांकि ये कार एक दो-सीटर कार होगी जिसमें केवल दो लोगों के बैठने की ही जगह होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, E230 की लंबाई 2.9 मीटर होगा, साइज में यह आल्टो से 400 मिमी छोटी है।

एमजी भारत में लाॅन्च करेगी E230 इलेक्ट्रिक कार, होगी सबसे सस्ती EV

एमजी इस कार को खासतौर पर शहरों और छोटी दूरी की राइड के लिए तैयार कर रही है। इस कार को शहरों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों और ट्रैफिक में चलाना आसान होगा। साइज में छोटा छोटी होने के चलते इसे पार्किंग के लिए बेहद कम जगह की जरूरत पड़ेगी।

एमजी भारत में लाॅन्च करेगी E230 इलेक्ट्रिक कार, होगी सबसे सस्ती EV

150 km की मिलेगी रेंज

कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक क्षमता होगी, जो कि 150 किलोमीटर की वास्तविक ड्राइविंग रेंज पेश करेगी। इसमें लगे इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 40hp होगा। एमजी मोटर इंडिया स्थानीय स्तर पर टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी पैक प्राप्त करेगी। E230 में टाटा नेक्सॉन ईवी के समान लिथियम फॉस्फेट बैटरी (एलएफपी) सेल का उपयोग किया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले ये बैटरी सेल अधिक लागत प्रभावी और भारतीय परिस्थितियों के लिए बेहतर अनुकूल और विश्वसनीय हैं।

एमजी भारत में लाॅन्च करेगी E230 इलेक्ट्रिक कार, होगी सबसे सस्ती EV

रिपोर्ट्स के मुताबिक, MG E230 में एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

एमजी भारत में लाॅन्च करेगी E230 इलेक्ट्रिक कार, होगी सबसे सस्ती EV

10 लाख रुपये से कम होगी कीमत

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में वर्तमान में ऐसी कोई भी इलेक्ट्रिक कार नहीं है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। एमजी मोटर इसी अवसर को देखते हुए लोगों के लिए एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी E230 को 7-10 लाख रुपये की कीमत में उतारने की योजना बना रही है। भारत में इस कीमत पर लॉन्च होने वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी।

एमजी भारत में लाॅन्च करेगी E230 इलेक्ट्रिक कार, होगी सबसे सस्ती EV

अगर यह इस कीमत पर लॉन्च की जाएगी तो यह भारत में टाटा टिगोर ईवी को चुनौती देगी, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक कार केवल 5 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। कंपनी इसे भारत में बेचने के साथ-साथ एक्सपोर्ट करने की भी योजना बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg e230 entry level electric car for india unveiled details
Story first published: Saturday, June 11, 2022, 12:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X