एमजी मोटर ने लाॅन्च किया e-Pay कार फाइनेंस प्लेटफाॅर्म, घर बैठे मिलेगा कार लोन और डिलीवरी

एमजी मोटर इंडिया ने आज भारत में अपने एंड-टू-एंड ऑनलाइन ऑटोमोबाइल फाइनेंस सेवा MG e-Pay को लॉन्च किया है। एमजी मोटर के MG e-Pay प्लेटफॉर्म पर कार ग्राहकों को तत्काल कार लोन की स्वीकृति दी जाएगी। कंपनी ने अनुसार, कार ग्राहक MG e-Pay की सहायता से लोन और फाइनेंसिंग से संबंधित सभी जरूरतों की निर्बाध और पारदर्शी सेवा का कभ उठा सकते हैं।

एमजी मोटर ने लाॅन्च किया e-Pay कार फाइनेंस प्लेटफाॅर्म, घर बैठे मिलेगा कार लोन और डिलीवरी

MG Motor India ने eXpert और e-Pay के साथ भारतीय कार ग्राहकों के लिए डिजिटल तरीके से कार खरीदने के अनुभव को बढ़ाया है। जहां eXpert एक ग्राहक को समग्र डिजिटल अनुभव प्रदान करता है, वहीं ई-पे ऑनलाइन फाइनेंस समाधान पेश करने के साथ कार खरीदने के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इससे कंपनी को ग्राहक केंद्रित विकल्प और सेवाएं प्रदान करने का मौका मिलता है।

एमजी मोटर ने लाॅन्च किया e-Pay कार फाइनेंस प्लेटफाॅर्म, घर बैठे मिलेगा कार लोन और डिलीवरी

MG e-Pay पर ग्राहक कुछ आसान चरणों में घर बैठे अपने नजदीकी एमजी डीलरशिप से कार बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, कार की एक्सेसरीज, मॉडिफिकेशन और मर्चेंडाइज को भी ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है।

एमजी मोटर ने लाॅन्च किया e-Pay कार फाइनेंस प्लेटफाॅर्म, घर बैठे मिलेगा कार लोन और डिलीवरी

कंपनी MG e-Pay पर कई फाइनेंसरों के द्वारा प्री-अप्रूव्ड लोन प्रदान कर रही है। ग्राहक लोन की अवधि, राशि और ब्याज दर को अनुकूलित कर सकते हैं। ग्राहक अपने घरों से बाहर निकले बिना इन वित्तीय सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक रियलटाइम लोन अप्रूवल स्टेटस और अप्रूवल लेटर को भी देख सकते हैं।

एमजी मोटर ने लाॅन्च किया e-Pay कार फाइनेंस प्लेटफाॅर्म, घर बैठे मिलेगा कार लोन और डिलीवरी

कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर बुक की गई कारों की डोरस्टेप डिलीवरी भी दे रही है। इसके लिए ग्राहक को अपने नजदीकी एमजी डीलरशिप से कार बुक करने के साथ बुकिंग की राशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद ग्राहक को प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए आवेदन देना होगा। फाइनेंसर से लोन की स्वीकृति मिलने के बाद ग्राहक कार की डिलीवरी ले सकता है।

एमजी मोटर ने लाॅन्च किया e-Pay कार फाइनेंस प्लेटफाॅर्म, घर बैठे मिलेगा कार लोन और डिलीवरी

एमजी कार के नए और मौजूदा ग्राहक MG e-Pay का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन कार बुकिंग पर उठा सकते हैं। MG e-Pay की नई कार लोन सुविधा 4 बैंकों - आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा प्राइम और एक्सिस बैंक के सहयोग के साथ दी जा रही है। ब्रांड अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए अन्य बैंकों और एनबीएफसी के साथ काम कर रहा है, जिससे संभावित खरीदारों को अधिक विकल्प प्रदान किया जाएगा।

एमजी मोटर ने लाॅन्च किया e-Pay कार फाइनेंस प्लेटफाॅर्म, घर बैठे मिलेगा कार लोन और डिलीवरी

एमजी मोटर्स भारतीय बाजार के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमजी की यह नई इलेक्ट्रिक कार दो दरवाजों वाली एक छोटी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जो भारतीय शहरों के ग्राहकों के लिए केंद्रित होगी। वर्तमान में कंपनी इस मॉडल को MG E230 के नाम से कुछ चुनिंदा बाजारों में बेच रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अगले साल इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में पेश करेगी और इसे भारत से निर्यात भी किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg e pay online car financing platform launched details
Story first published: Friday, March 25, 2022, 16:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X