Just In
- 6 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 6 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 7 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 8 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
अलौकिक कृष्णवटः कान्हा ने छुपाया था माखन, भगवान के स्पर्श से आज भी कटोरी-चम्मच बनकर उगते हैं पत्ते
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
MG Astor की कीमत हो जाएगी 10 लाख रुपये से भी कम, आने वाला है एक नया बेस वेरिएंट
MG Astor कंपनी की एक कॉम्पैक्ट साइज SUV है, जिसने भारतीय बाजार में लगातार बिक्री दर्ज की है और मौजूदा समय में यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। अब MG Motor India इस कार का एक नया बेस वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खरीदारों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह नया बेस वेरिएंट उतारने का फैसला किया है।

इस नए बेस वेरिएंट की जरूरत सेमीकंडक्टर्स की वैश्विक कमी पर भी आधारित हो सकती है। बता दें कि MG Astor के मौजूदा बेस वेरिएंट Style MT की कीमत 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप-स्पेक Savvy Turbo AT की कीमत 18.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

आगामी नए बेस वेरिएंट की लॉन्च के साथ MG Astor की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती हैं। डिजाइन और स्टाइल के मामले में MG Astor का नया बेस वेरिएंट काफी हद तक दूसरे वेरिएंट जैसा ही होगा। इसमें बड़ी आकाशीय ग्रिल और डीआरएल के साथ एलईडी हॉकआई हेडलैंप दिया गया है।

इसके अलावा इस कार में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम, शार्क फिन एंटीना, एजी टेल लैंप और क्रोम टिप्ड ड्यूल एग्जॉस्ट डिजाइन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। जहां मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक वेरिएंट में अलग-अलग फॉर्मेट में अलॉय व्हील मिलते हैं, वहीं MG Astor के आगामी बेस वेरिएंट में व्हील कवर के साथ 16-इंच के स्टील व्हील होंगे।

अंदर की तरफ MG Astor में स्टैंडर्ड तौर पर 10.1 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इसके आगामी नए बेस वेरिएंट के साथ इस फीचर को जारी रखा जाएगा या एक छोटी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दी जाएगी।

नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Android Auto और Apple Carplay का सपोर्ट दिया जा सकता है। अन्य विशेषताओं में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल-टोन इंटीरियर्स, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इंटीरियर मैप लैंप और 3.5-इंच रंगीन मल्टी-इंफो डिस्प्ले शामिल हैं।

बता दें कि इस माह की शुरुआत में ही MG Motor India ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV MG Astor की कीमतों में इजाफा किया था। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV को बीते साल अक्टूबर माह में बाजार में उतारा था और इस कार की कीमत में वेरिएंट के अनुसार 46,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

बता दें कि MG Astor SUV को कुल पांच ट्रिम्स में बिक रही है। इन ट्रिम्स में Style, Super, Sharp, Smart और Savvy शामिल हैं। इसके 1.5-लीटर पेट्रोल वर्जन में 30,000 रुपये से 46,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होती है। वहीं दूसरी ओर 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल वर्जन, जो केवल Smart और Sharp वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिनमें क्रमशः 30,000 रुपये और 40,000 रुपये बढ़े हैं।