नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

नए साल में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने वाली कंपनियों में अब एमजी मोटर्स भी शामिल हो गई है। एमजी मोटर्स ने अपनी सबसे नई एसयूवी MG Astor की कीमतें बढ़ा दी हैं। एमजी एस्टर को अक्टूबर 2021 में 9.78 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑफर समाप्त होने के बाद इसकी कीमत में 35,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

अब एमजी एस्टर 9.98 लाख रुपये से 17.73 लाख रुपये की नई कीमत में उपलब्ध होगी। यहां जानें वैरिएंट के अनुसार एमजी एस्टर एसयूवी की नई कीमतें। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर 1 जनवरी 2021 से लागू हैं।

नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट
MG Astor New Price Old Price Hike
Style MT ₹9.98 Lakh ₹9.78 Lakh ₹20,000
Super MT ₹11.50 Lakh ₹11.28 Lakh ₹22,000
Super CVT ₹12.98 Lakh ₹12.68 Lakh ₹30,000
Smart MT ₹13.28 Lakh ₹12.98 Lakh ₹30,000
Smart CVT ₹14.48 Lakh ₹14.18 Lakh ₹30,000
Smart AT Turbo ₹16.18 Lakh ₹15.88 Lakh ₹30,000
Sharp MT ₹14.28 Lakh ₹13.98 Lakh ₹30,000
Sharp CVT ₹15.28 Lakh ₹14.98 Lakh ₹30,000
Sharp AT Turbo ₹17.00 Lakh ₹16.78 Lakh ₹22,000
Savvy CVT ₹16.13 Lakh ₹15.78 Lakh ₹35,000
Savvy CVT Red ₹16.23 Lakh ₹15.88 Lakh ₹35,000
Savvy Turbo AT ₹17.73 Lakh ₹17.38 Lakh ₹35,000
नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

एमजी एस्टर का पर्सनल एआई असिस्टेंट काफी खास है। यह एक छोटा रोबोट है जिसे केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर लगाया गया है। इस रोबोट पर एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो रोबोट के एक्सप्रेशन को दर्शाता है। यह आवाज के जरिए ड्राइवर को पहचानता है और वॉइस कमांड पर काम करता है।

नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

यह एआई सिस्टम विकिपीडिया के आधार पर दुनियाभर की जानकारियां और खबरें उपलब्ध कराता है, साथ में कार के अंदर बैठे लोगों का मनोरंजन भी करता है। एमजी एस्टर की इस एआई (AI) सिस्टम को अमेरिका की स्टार डिजाइन (Star Design) ने तैयार किया है जो कि एआई से जुड़े प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर है।

नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

कंपनी ने एमजी एस्टर में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस (ADAS) तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। एडीएएस सिस्टम एक राडार तकनीक है जो सड़क पर आने वाले खतरों से ड्राइवर को अलर्ट करता है। एमजी इस तकनीक का इस्तेमाल ग्लोस्टर एसयूवी में भी कर रही है।

नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

इसके अलावा कंपनी ने एस्टर में ऑटोनोमस लेवल-2 तकनीक का भी उपयोग किया है जो अभी तक भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में मौजूद किसी भी दूसरी कार में उपलब्ध नहीं है। यह एक एडवांस ऑटोमैटिक (स्वचालित) तकनीक है जो ड्राइव करते समय कार को स्वतः नियंत्रित करती है।

नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

सेफ्टी फीचर्स में भी एमजी एस्टर कहीं से भी पीछे नहीं है। एस्टर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम), एचएचसी (हिल होल्ड कंट्रोल), एचडीसी (हिल डिसेंट कंट्रोल), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नए साल में MG ने बढ़ाई Astor SUV की कीमतें, देखें वैरिएंट के अनुसार नई प्राइस लिस्ट

इसके अलावा एसयूवी में ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप, रियर फॉग लैंप, सिक्योरिटी अलार्म, रियर डिफॉगर, हीटेड ओआरवीएम और अल्ट्रा-हाई स्टील केज बॉडी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg astor price increased new price list details
Story first published: Saturday, January 8, 2022, 17:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X